ETV Bharat / state

पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर में चोट, डॉक्टर्स ने दी रेस्ट की सलाह, इस माह की सभी कथाएं कैंसिल - Pradeep Mishra suffered head injury

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 6:38 PM IST

मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर में चोट लगी है. इस कारण वह इस माह कोई भी कथा नहीं कर सकेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने नीमच जिले के मनासा में हो रही कथा में दी. साथ ही मनासा की कथा भी निरस्त कर दी गई.

PRADEEP MISHRA SUFFERED HEAD INJURY
पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर में चोट सभी कथाएं कैंसिल

पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर में चोट डॉक्टर्स ने दी रेस्ट की सलाह

नीमच। पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर में चोट लगने की वजह से डॉक्टर ने उन्हें आगे की कथा करने से मना कर दिया है. चोट लगने के कारण नीमच जिले के मनासा में होने वाली पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा निरस्त कर दी गई है. इसके साथ ही इस माह होने वाली सारी कथाएं स्थगित कर दी गई हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा ने सोमवार को मनासा में आयोजित कथा पंडाल में पहुंचकर बताया है कि आष्टा में आयोजित महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच फेंके गए नारियल से उनके सिर में चोट लगी है.

होली के दौरान रंगों के साथ सिर में लगा नारियल

नारियल से पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर में गंभीर चोट लगी है. चोट लगने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा को डॉक्टर्स के पास ले जाया गया. डॉक्टर्स ने पंडित प्रदीप मिश्रा का इलाज करने के साथ ही विश्राम करने की सलाह दी है. चिकित्सकीय टीम ने इस माह कथाएं नहीं करने की सलाह दी. पंडित मिश्रा ने बताया कि कथा अगले एक महीने तक कहीं भी नहीं होंगी. वहीं, मनासा में कथा निरस्त होने की घोषणा से बड़ी संख्या में आये श्रद्धालु मायूस हो गए और कुछ तो रोने लगे.

ALSO READ:

पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया करोड़पति बनने का उपाय, अधिमास में इस पूजा विधि को अपनाने से 3 साल में होंगे मालामाल!

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की सनातन धर्म विवाद में एंट्री, उदयनिधि स्टालिन को डेंगू-मलेरिया की औलाद कहा

मनासा में अब कथा अगले साल होगी

बताया जाता है कि अगले साल मनासा में कथा आयोजित की जाएगी. इसका सारा खर्चा कुबरेश्वर समिति सीहोर द्वारा किया जाएगा. बता दें कि मनासा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा की इस कथा में लोकसभा चुनाव व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी कथा को निरस्त कर दिया गया था. मिश्रा ने बताया कि कथा अगले एक महीने तक कहीं भी नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.