ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बढ़ सकती है धान खरीदी की तारीख, कभी भी आ सकता है सरकार का आदेश

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 30, 2024, 4:43 PM IST

Paddy Procurement Date
छत्तीसगढ़ में बढ़ सकती है धान खरीदी की तारीख

Paddy Procurement Date छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में बड़ा फैसला ले सकती है.प्रदेश सरकार धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ा सकती है.इस बारे में सीएम विष्णुदेव साय ने पहले ही संकेत दिए थे.वहीं कांग्रेस ने भी धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग सरकार से की थी.

रायपुर : छत्‍तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर एक बड़ा फैसला हो सकता है. सूत्रों की माने तो विष्णुदेव साय सरकार किसानों के धान खरीदने की तारीख को बढ़ा सकती है.इस संबंध में राज्य सरकार कभी भी आदेश जारी कर सकती है.

पहले क्या थी धान खरीदी की तारीख : आपको बता दें कि पहले धान खरीदी की तारीख 1 नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तय की गई थी.लेकिन चुनाव के कारण धान खरीदी की तारीख को बढ़ाकर 31 जनवरी किया गया.लेकिन कई धान खरीदी केंद्रों में समय से पहले ही कोटा पूरा हो जाने के कारण टोकन जारी नहीं किए गए.जिसके कारण कई किसान अब भी अपना धान नहीं बेच पाए हैं.इसलिए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि किसानों के हित में सरकार धान खरीदी की तारीख एक महीने और बढ़ा सकती है.

  • छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ धान खरीदी, मोदी की गारंटी ने, धानवान किसानों को बनाया धनवान.

    -मोदी की गारंटी के परिपालन में, विष्णुदेव सरकार कर रही, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी.

    -राज्य में अब तक, बीते साल की तुलना में लगभग 27 लाख मीट्रिक टन अधिक, 133.88 लाख टन धान की खरीदी.… pic.twitter.com/GyoJ8tMSIR

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम साय ने दिए थे तारीख बढ़ाने के संकेत : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छेरछेरा पर्व पर बेमेतरा जिले के नवागढ़ में धान खरीदी की तारीख को बढ़ाने के संकेत दिए थे. साय ने कहा था कि प्रदेश ने धान खरीदी का लक्ष्य पूरा कर लिया है. किसानों की यदि मांग आती है तो खरीदी की तिथि बढ़ाई जाएगी.

कांग्रेस की थी धान खरीदी तारीख बढ़ाने की मांग : धान खरीदी को लेकर कांगेस ने भी सरकार के सामने धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग की थी. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने धान खरीद अभियान को 1 मार्च तक बढ़ाया जाने की मांग की थी. ताकि किसानों को अपनी उपज बेचने में मदद मिल सके. दीपक बैज ने दावा किया था कि प्रदेश के 5 लाख किसान अब तक अपना धान नहीं बेच पाएं हैं.

कितने किसानों ने करवाया है पंजीयन ? : आपको बता दें कि इस बार 26 लाख 85 हजार किसानों ने समर्थन मूल्‍य पर धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है. इसमें से 23 लाख 68 हजार से ज्‍यादा किसान अब तक धन बेच चुके हैं. 29 जनवरी की स्थिति में 133.88 लाख टन धान की खरीदी हो चुकी है. इस साल धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्‍य 135 लाख टन है. अफसरों के मुताबिक राज्‍य में प्रतिदिन औसतन साढ़े तीन लाख टन धान की खरीदी हो रही है. इसे देखते हुए इस साल धान खरीदी 140 लाख टन के पार होने की उम्मीद है.

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का बंपर रिकॉर्ड, 129 लाख मीट्रिक टन धान बिका
बलरामपुर में किसानों से धान खरीदी केन्द्रों में अवैध वसूली, खुलासे से मचा हड़कंप !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.