ETV Bharat / state

राजनांदगांव में चल रहा है अनोखा क्रिकेट लीग, मैच के नियम जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 20, 2024, 9:48 PM IST

P4 Goodwill Cricket Match क्रिकेट के मैच तो आपने बहुत खेले होंगे और देखे भी होंगे लेकिन उल्टे नियमों वाला भी टूर्नामेंट कभी देखा है. राजनांदगांव में कुछ ऐसा ही उल्टा पुल्टा सदभावना क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. Rajnandgaon

P4 Goodwill Cricket Match
अनोखा क्रिकेट मैच

अनोखा क्रिकेट मैच

राजनांदगांव: जिले में 17 फरवरी से 24 फरवरी तक पी फोर सदभावना क्रिकेट लीग खेला जा रहा है. राजनांदगांव शहर में चल रहे इस क्रिकेट लीग में पब्लिक, प्रशासन, पुलिस और प्रेस के साथी मिलकर खेल रहे हैं. क्रिकेट में जो आम नियम होते हैं उससे अलग हटकर यहां पर क्रिकेट के नियम बनाकर मैच खेला जा रहा है. आयोजन में जो भी बल्लेबाज छक्का मारता है उसे एक ही रन मिलता है. एक खिलाड़ी को सिर्फ दस गेंदे खेलने के लिए मिलता है. पूरे मैच में एक टीम आठ ओवर खेलने का टारगेट दिया जाता है. अनोखे नियमों के तहत चल रहे मैचों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग दिग्विजय सिंह स्टेडियम में पहुंच रहे हैं.

अनोखे नियमों से खेला जा रहा सदभावना पी फोर टूर्नामेंट: टूर्नामेंट के आयोजन का ये चौथा साल है. खुद आयोजन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर हैं. आयोजन समिति के अध्यक्ष भावेश बैद ने बताया कि इस तरह के अनूठे आयोजन से लोगों का मनोरंजन भी होता है और लोग एक दूसरे से जुड़ते भी हैं. आयोजन को पी फोर नाम इसलिए दिया गया क्योकि इसमें प्रेस, प्रशासन, पुलिस और पब्लिक की टीमें शामिल हैं. टूर्नामेंट में जज से लेकर वकील और डॉक्टर से लेकर इंजीनियर तक बल्ले और गेंद से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मैच के आखिरी ओवर में आप छक्का मार सकते हैं. आखिरी ओवर से पहले जितने भी छक्के लगेंगे उसपर एक रन ही खिलाड़ी को मिलेगा.

अनोखे आयोजन को पसंद कर रहे लोग: पुलिस, प्रशासन, पब्लिक और प्रेस के बीच खेले जा रहे अनोखे आयोजन को देखने के लिए लोग भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं. मैच के शुरु होते ही दिग्विजय सिंह स्टेडिय दर्शकों से भर जाता है. लीग का आखिरी मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा. आयोजकों का कहना है कि इस तरह के आयोजन वो आगे भी हर साल करते रहेंगे.

आईपीएल 2024 के शुरू होने की तारीख आई सामने, चेयरमैन अरुण धूमल ने किया ऐलान
मनोज तिवारी का संन्यास के बाद दर्द आया बाहर, एमएस धोनी को लेकर बोल दी बड़ी बात
सचिन तेंदुलकर का कश्मीर दौरा कश्मीरी बल्लों के लिए वरदान, बैट इंडस्ट्री को होगा काफी फायदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.