ETV Bharat / state

मादक पदार्थ तस्करी के लिए कार में बना रखा था विशेष चैंबर, 20 लाख का अफीम दूध बरामद - Opium milk worth Rs 20 lakh seized

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 7:20 PM IST

उदयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 20 लाख रुपए का अफीम का दूध बरामद किया है. आरोपियों ने कार में एक खास चैंबर बना रखा था, जिसमें मादक पदार्थ को छुपाकर रखा जाता था.

Opium milk worth Rs 20 lakh seized
20 लाख का अफीम दूध बरामद

उदयपुर. जिले की प्रताप नगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध 15 दिन के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार की बॉडी के अंदर बने विशेष चैंबर से 20 लाख रुपए कीमत का 2 किलो अफीम का दूध बरामद किया है. साथ ही दो तस्करों गणपत सिंह पुत्र अखे सिंह सोलंकी (38) एवं महिपाल सिंह पुत्र दीप सिंह सोलंकी (30) को गिरफ्तार किया है.

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मध्येनजर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ छगन राजपुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ भरत योगी के नेतृत्व में गठित की गई. टीम ने कार से अफीम का दूध मिलने पर दोनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. जिनसे पुलिस अफीम की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: सीआईडी क्राइम ब्रांच की कार्रवाई: भीलवाड़ा में 40 लाख तो जयपुर में 10 लाख की अफीम का दूध पकड़ा...तीन तस्कर गिरफ्तार

एसपी गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मेवाड़ से सटे क्षेत्रों से आकर यहां से अवैध अफीम दूध खरीद कर नाकाबंदी से बचने के लिए कार की बॉडी में बनाए गए विशेष चेंबर में छुपा कर रखते हैं. पुलिस को गुमराह करने के लिए मेडिकल डॉक्यूमेंट साथ में रखते हैं. प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने पूर्व में भी तीन-चार चक्कर इसी तरीके से मेवाड़ व एमपी राज्य से सटे क्षेत्र में आकर अफीम दूध की तस्करी मारवाड़ क्षेत्र तक करना बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.