ETV Bharat / state

दुर्ग में बर्तन व्यापारी से 24 लाख की ऑनलाइन ठगी, क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर बनाया शिकार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 14, 2024, 9:25 PM IST

Online fraud from utensil merchant in Durg: दुर्ग में बर्तन व्यापारी से 24 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई है. व्यापारी को क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर मुनाफे का लालच दिया गया. इसके बाद 24 लाख रुपए ठग लिए गए. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

Online fraud in Durg
दुर्ग में ऑनलाइन ठगी

दुर्ग में बर्तन व्यापारी से 24 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी

दुर्ग: दुर्ग में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जिले के बड़े बर्तन व्यापारी से क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम ठगों ने 24 लाख की ठगी की है. मामले में पीड़ित व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र का है. यहां गायत्री मंदिर के पास इंदिरा नगर चटाई क्वार्टर कैंप-2 भिलाई निवासी अतुल कुमार वर्मा ने थाने में ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. अतुल ने बताया कि वो बर्तन का व्यापारी है. पावर हाउस सर्कुलर मार्केट में राजेश पात्र भंडार के नाम से उसकी दुकान है. एक व्यक्ति ने 22 फरवरी 2024 को टेलीग्राम से उनके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा. उसमें गूगल पर हॉस्पिटल और होटल को रेटिंग देकर और क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया.

गायत्री मंदिर के पास इंदिरा नगर चटाई क्वार्टर कैंप 2 भिलाई निवासी अतुल कुमार वर्मा ने ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. अतुल की शिकायत के अनुसार क्रिप्टोकरंसी में निवेश के नाम पर उससे 24 लाख रुपए ठग लिए गए. फिलहाल मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.-सोनल ग्वाला, टीआई, छावनी थाना

ऐसे लिया झांसे में: अतुल ने सबसे पहले 2 हजार रुपए का निवेश किया. इस पर उसे 800 रुपए प्रॉफिट के साथ 2800 रुपए रिटर्न आ गए. इसके बाद अतुल का लालच बढ़ गया. ठग ने उसे ऑनलाइन मैसेज भेजा कि वो 3 स्टेप में क्रिप्टो करंसी खरीदेगा, तो उसे 3-4 लाख रुपए का मुनाफा होगा. अतुल ने ठग की ओर से दिए गए अलग-अलग खातों में 24 फरवरी से 1 मार्च 2024 के बीच दो महीने में 8 बार में कुल 23,94,150 रुपये ट्रांसफर किया. इसके बाद ठग ने ना तो कोई पैसा रिटर्न किया ना ही कोई जवाब दिया. अतुल ने इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बिलासपुर में ठगी का इनामी आरोपी गिरफ्तार, सिम्स हॉस्पिटल में नौकरी का दिया था झांसा
भिलाई में टेलीग्राम ग्रुप से सायबर ठगी, शेयर मार्केट से अमीर बनने का ख्वाब पड़ा महंगा
भिलाई में बुजुर्ग हुआ सेक्सटॉर्शन गैंग का शिकार,अश्लील वीडियो कॉल के जरिए ठगी , उतई में दिनदहाड़े चोरी करते आरोपी गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.