ETV Bharat / state

रंगों की फुहार के दिन सफर बनेगा यादगार, होली पर IRCTC ने इस ट्रेन में की है खास व्यवस्था

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 7:34 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

IRCTC ने होली के मौके पर तेजस एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों को एक खास तोहफा दिया है. अब वह तेजस का टिकट बुक कराकर अपनी यादों को सालों तक संजोकर रख सकते हैं. यह उनके लिए यादगार टिकट होगा.

IRCTC ने होली पर तेजस एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों को एक खास तोहफा दिया है.

लखनऊ: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने होली के मौके पर तेजस एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों को एक खास तोहफा दिया है. अब वह तेजस का टिकट बुक कराकर अपनी यादों को सालों तक संजोकर रख सकते हैं. यह उनके लिए यादगार टिकट होगा. होली के मौके पर सौगात के तौर पर यह आईआरसीटीसी ने यात्रियों को दिया है. इस टिकट पर यात्री अपनी फोटो लगा सकते हैं और डिजिटल टिकट का यह डाटा वर्षों तक डिजिटल फॉर्म में मौजूद रहेगा. इस नई व्यवस्था के बारे में आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी साझा की.

यह होगी व्यवस्था

आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत सिन्हा ने बताया कि नॉन-फंजिबल टोकन (एनएफटी) ट्रेन टिकटों के साथ पर्सनल एनएफटी के निर्माण की अनुमति देकर यात्रियों के यात्रा आईआरसीटीसी का उद्देश्य यात्रियों के अनुभवों को बढ़ाना है. एनएफटी को अधिकारियों और जनता की तरफ से ब्लॉकचेन पर सत्यापित किया जा सकता है, जिसमें यात्री का फोटो क्यूआर कोड के साथ उपलब्ध होगा. यह टिकट जीवन भर यादगार के रूप में रखा जा सकता है. यह व्यवस्था शुरू की गई है. इस टिकट पर होली के रंग अबीर और गुलाल उड़ते हुए शहर की सभ्यता और संस्कृति को भी दर्शाया गया है. यात्री यह एक्सपीरियंस लेकर निश्चित तौर पर काफी खुश होंगे. उन्होंने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की अत्यधिक मांग को देखते हुए आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में लखनऊ से नई दिल्ली और नई दिल्ली से लखनऊ के लिए प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त कोच 12-CC + 2-EC से बढाकर13-CC + 3-EC लगाने का निर्णय लिया है जिससे अधिकतम यात्रियों को कन्फर्म सीट की सुविधा मिल सके.

होली के बाद दो दिन नहीं चलेगी तेजस

आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत सिन्हा ने बताया कि होली के बाद 25 और 26 मार्च को लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस संचालित नहीं की जाएगी. उनका कहना है कि 25 मार्च यानी सोमवार को होली है और होली के दिन यात्री यात्रा करना पसंद नहीं करते हैं. पूरी तरह से ट्रेन की सीटें रिक्त रह जाती हैं. यही वजह है कि सोमवार को तेजस दोनों तरफ से संचालित नहीं होगी. 26 मार्च को मंगलवार है और मंगलवार को तेजस का मेंटेनेंस डे होता है. लिहाजा, मंगलवार को भी इसका संचालन नहीं किया जाएगा. बुधवार से यह ट्रेन वापस पटरी पर लौटेगी.

यह भी पढ़ें : अयोध्या से लखनऊ वापस आईं 50 इलेक्ट्रिक बसें, इन रूटों पर होगा संचालन

यह भी पढ़ें : फिर निशाना बनी वंदे भारत एक्सप्रेस, बछरावां के पास अराजकतत्वों ने किया पथराव, शीशे टूटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.