ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नॉर्दर्न रेलवे ने 28 मई से स्टेशनों पर ऑनलाइन पेमेंट किया अनिवार्य - NORTHERN RAILWAY online payment

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 26, 2024, 5:10 PM IST

Northern Railway makes online payment mandatory: नॉर्दर्न रेलवे की ओर से सभी कॉमर्शियल मैनेजर्स को ये आदेश मिला है कि रेलवे स्टेशनों पर सभी स्टॉल पर 100 फीसदी ऑनलाइन पेमेंट लिया जाए.

नॉर्दर्न रेलवे ने 28 मई से ऑनलाइन पेमेंट को किया अनिवार्य
नॉर्दर्न रेलवे ने 28 मई से ऑनलाइन पेमेंट को किया अनिवार्य (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : नॉर्दर्न रेलवे ने कहा है कि सभी वेंडर सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट लेंगे. इस व्यवस्था को 100 प्रतिशत अनिवार्य किया गया है. इसके लिए 27 मई तक की मोहलत दी गई है. 28 मई से रेलवे स्टेशनों पर नकद लेकर सामान बेचना अपराध होगा. ऐसे में यात्रियों को चाय, बिस्किट व नमकीन भी ऑनलाइन पेमेंट के बाद ही खरीद सकेंगे.

नॉर्दर्न रेलवे से सभी कॉमर्शियल मैनेजर्स को मिला आदेश

रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक नॉर्दर्न रेलवे से सभी कॉमर्शियल मैनेजर्स को आदेश मिला है कि रेलवे स्टेशनों पर सभी स्टॉल पर 100 परसेंट ऑनलाइन पेमेंट लिया जाए. यह आदेश बीती 21 मई को नॉर्दर्न रेलवे के सीसीएम कैटरिंग की ओर से दिया गया है, जिसमे 1 हफ्ते के अंदर रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल ट्रांजेक्शन के आदेश दिए गए हैं. यानी कि रेलवे स्टेशनों के सभी दुकानों पर सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट कर यात्री समान खरीद पाएंगे. 27 मई तक का समय दुकादारों को क्यूआर कोड, स्वाइप मसीन और ऑनलाइन भुगतान लेने के लिए अन्य व्यवस्थाएं करने का समय दिया गया था. 28 मई से सिर्फ डिजिटल पेमेंट पर समान बेचने का आदेश है.

अभी 10 प्रतिशत लोग स्टेशन पर डिजिटल पेमेंट से ले रहे हैं टिकट

रेलवे की ओर से खानपान की दुकानों पर 100 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. लेकिन जब डिजिटल पेमेंट के संबंध में ईटीवी भारत ने रेलवे के अधिकारियों से बात की तो पता चला कि नई दिल्ली जैसे बड़े रेलवे स्टेशन पर डिजिटल लेनदेन से ट्रेन का टिकट लेने की व्यवस्था होने के बाद भी 90 प्रतिशत लोग नकद राशि देकर टिकट ले रहे हैं. सिर्फ 10 प्रतिशत लोग डिजिटल पेमेंट के जरिए ट्रेन की टिकट खरीदते हैं.

ये भी पढ़ें : ट्रेन के एसी कोच में बिना टिकट घुसे, तो अब खैर नहीं! सेंट्रल रेलवे ने बनाई AC टास्क फोर्स

आदेश वापस लेने के लिए अधिकारियो को देंगे ज्ञापन:
अखिल भारतीय रेलवे खान पान लाइसेंसी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने कहा कि जब सरकार ने ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने का कार्यक्रम शुरू किया था तभी से रेलवे स्टेशनों के स्टॉल पर क्यूआर कोड, स्वाइप मशीन आदि रखे हुए हैं. जो यात्री डिजिटल पेमेंट करना चाहता है वह करता है. लेकिन सिर्फ डिजिटल पेमेंट से ही दुकानदार सामान बेचेंगे यह आदेश सही नहीं हैं. 5 रुपये की चाय नमकीन या जनता खाना लेने वाला हर यात्री डिजिटल पेमेंट नहीं कर पाएगा. डिजिटल पेमेंट मैंडेटरी नहीं होनी चाहिए. यह आदेश वापस होना चाहिए. दुकानदारों में इसका विरोध है. सोमवार को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन देकर इस आदेश को वापस लेने की मांग की जाएगी.

ये भी पढ़ें : रेल यात्रियों से वसूली! 15 रुपये का पूड़ी पैकेट 20 में बेच रहा IRCTC, रेलवे एसोसिएशन ने खड़े किए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.