ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, एक महीने पहले हुई थी गिरफ्तारी - Accused Death in Police Custody

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 9, 2024, 10:59 PM IST

शराब तस्करी के आरोप में करीब एक महीने पहले मृतक को गिरफ्तार किया गया था, जिसकी पुलिस हिरासत में उनकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया था, जिसके बाद यह जांच का आदेश दिया गया.

नोएडा पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत की होगी मजिस्ट्रेटी जांच
नोएडा पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत की होगी मजिस्ट्रेटी जांच (ETV BHARAT)

नोएडा: नोएडा पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में करीब एक महीने पहले आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जिसकी कोतवाली सेक्टर-39 के हवालात में बंद पेंटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मामले में परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया था. जबकि, पुलिस ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया था.

वहीं, मामले को देखते हुए अब इस मामले की मजिस्ट्रीयल जांच होगी. इसके लिए उप जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को इस घटना के संबंध में कोई जानकारी है या कोई व्यक्ति अपना मौखिक या लिखित साक्ष्य बयान देना चाहता है तो वह 20 मई 2024 तक किसी भी समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर बयान दे सकते हैं.

मृतक तनवीर (35) अररिया बिहार रहने वाला था. तनवीर परिवार के साथ छलेरा गांव में किराये पर रहता था. 19 मार्च को कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस तनवीर को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. 20 मार्च की सुबह करीब 4:20 बजे हवालात में पेट दर्द की शिकायत होने के कारण जिला अस्पताल सेक्टर 39 नोएडा ले जाया गया. वहां से रेफर होकर हायर सेंटर सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उसे हार्ट अटैक आया था .

ये भी पढ़ें : दिल्ली नगर निगम के जूनियर इंजीनियर पर सर्जिकल ब्लेड से हमला, पुलिस जांच में जुटी

जबकि, परिजनों का आरोप है कि तनवीर शराब तस्करी में शामिल नहीं था. 19 मार्च की रात वह छलेरा स्थित अपने घर के बाहर घूम रहा था, तभी पुलिस ने उसे शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. परिजनों के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद पिटाई से तनवीर को अंदरूनी चोटें आई. हवालात में किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया. आरोप है कि उन्होंने पुलिस से भी मदद मांगी थी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की.अब इस घटना की जांच उप जिलाधिकारी दादरी द्वारा की जाएगी.

ये भी पढ़ें : गांधी नगर पुल‍िस ने 24 घंटे में सुलझाई स्‍नैच‍िंग की वारदात, भीड़ के चंगुल से बच न‍िकला दूसरा आरोपी चढ़ा पुल‍िस के हत्‍थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.