ETV Bharat / state

तिलक समारोह में उड़ा रहे थे चाट टिक्की, अचानक गुड़गुड़ाने लगा पेट और होने लगी उल्टी, 70 मेहमान पहुंचे अस्पताल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 7:48 AM IST

Updated : Feb 14, 2024, 8:18 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी के बहराइच जिले में तिलक समारोह में टिक्की खाने (Tilak in Bahraich) से करीब 70 लोगों की तबियत बिगड़ गई. जिसमें कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है.

Etv Bharat

बहराइच : यूपी के बहराइच जिले में तिलक समारोह में टिक्की खाकर करीब 70 लोगों की तबियत बिगड़ गई. सभी का इलाज कराया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि जो जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जनपद के रामगांव इलाके के महरी बौकहा में मंगलवार को आयोजित तिलक समारोह में टिक्की खाने वाले 70 लोग उल्टी, दस्त व पेट दर्द से परेशान हो गए. जानकारी पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष ने उपचार के लिए सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया. जानकारी मिलते ही डीएम मोनिका रानी भी एसपी वृंदा शुक्ल के साथ अस्पताल पहुंचीं और भर्ती लोगों का हाल जाना. डीएम ने फूड पॉइजनिंग के चलते सभी के बीमार होने की आशंका जताई है. जानकारी के मुताबिक, इलाके के बौकहा गांव निवासी रिंकू का तिलक समारोह था. बताया जा रहा है कि तिलक चढ़ने के बाद लोगों ने वहां टिक्की खाई. कुछ देर बाद एक-एक कर लोगों को उल्टी व पेट दर्द की शिकायत शुरू हो गई. देखते ही देखते 70 लोग बीमार हो गए.

जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. हालत बिगड़ने पर सभी को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया. मामले की जानकारी मिलते ही डीएम मोनिका रानी भी जिला अस्पताल पहुंच गईं. डीएम ने मरीजों का हालचाल लिया. उन्होंने इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए. एसपी ने थानाध्यक्ष को गांव में जायजा लेते रहने के निर्देश दिए हैं. मौके पर राजस्व टीम मौजूद है. खाद्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर खाने का सैम्पल ले रही है. अस्पताल में जबरदस्त भीड़ भी लगी हुई है. सभी के परिजन एक-एक करके पीड़ित का हालचाल लेने के लिए अस्पताल में पहुंच रहे हैं.

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि प्रथम दृष्टया फूड पॉइजनिंग का मामला लग रहा है, लेकिन गहन जांच की जा रही है. सभी पर निगरानी रखी जा रही है और मेडिकल काॅलेज और इमरजेंसी की टीम को निर्देशित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : पंजाब के स्कूल हॉस्टल में फूड पॉइजनिंग, बीमार पड़े 60 छात्र, कैटरिंग ठेकेदार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : एएमयू में 400 से ज्यादा छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार, हंगामे के बाद कुलपति ने हॉस्टल की प्रवोस्ट को हटाया

Last Updated :Feb 14, 2024, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.