ETV Bharat / state

बारूद और बंदूक का रास्ता छोड़े नक्सली, दंतेवाड़ा में सीएम ने की महिला दिवस पर नक्सलियों से अपील

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 8, 2024, 8:31 PM IST

CM Vishnu deo sai appeal बस्तर में एक्टिव नक्सलियों से सीएम विष्णु देव साय ने हथियार छोड़ने की अपील की है. साय ने कहा कि हिंसा और अपराध का रास्ता किसी सभ्य समाज के लिए अच्छा नहीं है. हिंसा का रास्ता छोड़ समाज की मुख्यधारा में शामिल हों. Naxalites in Dantewada

sai appeals to Naxalites in Dantewada
बारूद और बंदूक का रास्ता छोड़े नक्सली

दंतेवाड़ा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में शांति के लिए एक बार फिर नक्सलियों से हथियार छोड़ने की अपील की है. सीएम ने दंतेवाड़ा में कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं. नक्सली अगर सरकार से बातचीत चाहते हैं तो हिंसा का रास्ता छोड़ें. सीएम ने शांति की पहल करते हुए कहा कि सरकार शांति चाहती है. बातचीत के लिए माओवादी अगर आते हैं तो उनकी जायज मांगों पर सरकार विचार करेगी. डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी पहले नक्सिलयों से बातचीत का आग्रह कर चुके हैं. सरकार बनने के बाद ही गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि मैं आधी रात को नक्सलियों से बातचीत के लिए तैयार हूं.

नक्सलियों से सीएम ने की शांति की अपील: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दंतेवाड़ा में हुए कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि बस्तर में शांति जरूरी है. बस्तर को अगर तरक्की और विकास के रास्ते पर ले जाना है तो नक्सलियों को बारूदी रास्ता छोड़ना होगा. सीएम ने कहा कि बस्तर के लोग भी चाहते हैं कि यहां एजुकेशन हब बने. बस्तर को लोग भी चाहते हैं उनका शहर रायपुर की तरह विकसित हो. सीएम ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि अगर बस्तर के विकास में भागीदार बनना है तो बातचीत के लिए आगे आएं.

मैं यहां के स्थानीय लोगों और नक्सलियों से कहना चाहता हूं कि बम और गोली का रास्ता छोड़ दें. आम लोगों की तरह जिंदगी जिएं. सरकार से अगर आपकी नाराजगी है तो वो बातचीत से ही दूर होगी. महिला दिवस के मौके पर मैं आपसे अपील करता हूं कि आप हिंसा का रास्ता त्याग दें. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

सीएम ने किया ऐलान: महिला दिवस के मौके पर सीएम ने ऐलान किया कि बस्तर संभाग के सभी सातों जिलों में विकास का काम तेजी से होगा. सभी सात जिला मुख्यालयों में खेल, संस्कृति, एजुकेशन से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा. इन सबके लिए दंतेश्वरी शक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे. जरुरत के हिसाब से सभी जिलों में उप स्वास्थ्य केंद्र भी बनाए जाएंगे.

बस्तर में मां दंतेश्वरी शक्ति केंद्र की घोषणा

  • कारली में शहीद स्मारक और अमर वाटिका बनाई जाएगी
  • जवांगा एजुकेशन हब को उच्च सुविधायुक्त बनाने और खेल सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा
  • पालनार, बड़ेगुडरा में 100 -100 सीटर कन्या छात्रावास, समेली , मड़कामिरास में 25-25 सीटर प्री मैट्रिक छात्रावास ,जंगमपाल और मारज़ूम में 50-50 सीटर छात्रावास बनाए जाएंगे
  • बरगुम, कोटाली , नहाड़ी में आश्रम छात्रावास का फिर से निर्माण होगा
  • जावंगा के नवीन महाविद्यालय का नामकरण वीरांगना मासक देवी के नाम होगा
  • अरनपुर, रोंजे और गंजेनार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे
  • संभाग के सातों जिलों में आवश्यकता अनुसार दो-दो उप स्वास्थ्य केंद्र बनेगा
  • दंतेवाड़ा के फाल्गुन मड़ई के लिए दस लाख देने की घोषणा भी सीएम ने की
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम विष्णुदेव साय का बस्तर फाइटर्स और दंतेश्वरी फाइटर्स से सीधा संवाद
धर्मांतरण पर सीएम विष्णुदेव साय की दो टूक, लालू यादव पर किया पलटवार, खुद को बताया मोदी का परिवार
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, भूपेश बघेल राजनांदगांव, ज्योत्सना महंत कोरबा से लड़ेंगी चुनाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.