ETV Bharat / state

नौतपा आज से शुरू, साल के इस नौ दिन में क्या करें और क्या नहीं जिससे रुष्ट नहीं होने सूर्यदेव - Nautpa Start On 25 May

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 10:15 PM IST

Updated : May 25, 2024, 7:10 AM IST

इस साल गर्मी के मौसम में सूर्य देव का प्रकोप साफ झलक रहा है. अब शनिवार से नौतपा की शुरुआत हो रही है तो अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाले 9 दिनों में सूर्य देव की तपिश किस कदर झुलसाने वाली है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो नौतपा में आपको सूर्य देव की आग से कुछ राहत दिला सकते हैं.

NAUTPA START ON 25 MAY
25 मई से शुरू हो रहे नौतपा (ETV Bharat)

NAUTAPA 2024: साल दर साल गर्मी के मौसम में सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है. सूर्य देव का प्रकोप हर साल झेलना पड़ रहा है. इस बार 25 मई यानी शनिवार से नौतपा शुरू हो रहे हैं जो 2 जून को समाप्त होंगे. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर नौतपा की गणना कैसे की जाती है तो हम आपको बता दें कि जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तब से नौतपा शुरू होते हैं.

एक मई से साथ संचरण कर रहे सूर्य-गुरु

वर्तमान में सूर्य देव वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं और 1 मई से गुरू ग्रह भी वृषभ राशि में प्रवेश कर चुका है. ऐसे में गुरू और सूर्य के एक साथ आने से तापमान में और बढ़ोतरी हो रही है. जिसका मतलब है की नौतपा और भी झुलसाने वाला होगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि नौतपा में सूर्यदेव को कैसे खुश करें जिससे उनकी झुलसने वाली गर्मी से बचाव हो सके.

अर्घ्य देकर सूर्य देव को करें प्रसन्न

पंडित सुरेंद्र शर्मा कहते हैं कि "सूर्य देव को प्रसन्न कर उनके प्रकोप से बचा जा सकता है, जिसके लिए कुछ उपाय अत्याधिक फायदेमंद साबित होते हैं. सबसे पहले तो प्रतिदिन हमें सुबह उठकर सूर्य को प्रणाम करना चाहिए और ऐसा करते समय 'ओम सूर्याय नमः' मंत्र का जप करना चाहिए. इसके बाद रोजाना सुबह जल्दी स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य भी देना चाहिए. ऐसा करने से गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है.

श्रीकृष्ण के बालरूप को लगाएं ये लेप, शांत रहेगा मन

नौतपा के नौ दिनों में प्रतिदिन शिवलिंग पर शीतल जल या फलों का रस चढ़ाना चाहिए साथ ही नौतपा में भगवान लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना कर कपूर और चंदन का लेप लगाना चाहिए. उसी लेप से अपने मस्तक पर भी तिलक लगाना चाहिए. ऐसा करने से दिमाग ठंडा और गुस्सा शांत रहता है.

ये भी पढ़ें:

25 मई से शुरू हो रहे हैं नौतपा, जानिए ज्योतिष के अनुसार क्यों पड़ती है नौतपा में भीषण गर्मी

नौतपा में इस बार आग बरसाएंगे युवा सूर्य, 25 मई को युवावस्था में रोहिणी नक्षत्र में करेंगे प्रवेश

जरूरतमंदों को दान करें ये चीजें

एक मान्यता यह भी है कि नौतपा में जरूरतमंद लोगों को दही, नींबू, नारियल पानी, ठंडा फल जैसी शीतल तासीर वाली चीजें दान करना चाहिए. साथ ही उन्हें सूती और मुलायम वस्त्र भी दान करना चाहिए. इन दिनों में आपके घर जो भी मेहमान आए उसे भी पेयजल के साथ मिष्ठान अवश्य खिलाएं.

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता है.

Last Updated : May 25, 2024, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.