ETV Bharat / state

डायबिटीज जैसे कई रोगों की दवाओं के दाम 20 फीसदी तक घटे, रेट भी तय किए

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 10:53 AM IST

national drug pricing authority reduced prices 39 medicine
डायबिटीज जैसे कई रोगों की दवाओं के दाम 20 फीसदी तक घटे

Medicines prices reduced : राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने डायबिटीज के अलावा संक्रमण और दर्द के रोगों में इस्तेमाल होने वाली करीब 39 दवाओं के दाम 15 से 20 फ़ीसदी तक घटा दिए हैं. नोटिफिकेशन में दवाओं के दाम के साथ कंपनियों के नाम भी दिए गए हैं.

डायबिटीज जैसे कई रोगों की दवाओं के दाम 20 फीसदी तक घटे

इंदौर। भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण द्वारा कई कंपनियों की प्रमुख दवाओं के दाम में कटौती की गई है. प्राधिकरण ने दवाइयां की कीमत 20 फ़ीसदी तक घटा दी हैं. जिन दवाइयां के दाम घटाए हैं, उनमें पैरासिटामोल, डायसाइक्लो मीन हाइड्रोक्लोराइड हैं. इसका निर्माण मैसर्स प्रोस्पेरिटी ड्रग प्राइवेट लिमिटेड करती है. इसी प्रकार अल्बेदाजोल और आईवरमेक्टिन सस्पेंशन प्रोकैम फार्मास्यूटिकल्स का उत्पादन है, इनके दाम भी कम किए गए हैं.

करीब 39 दवाओं के दाम कम होने से लोगों को राहत

अमाक्सीसिलिन पोटेशियम कार्बोनेट, सैफुरोक्सीन एक्सिटिल और पोटैशियम क्लावूनेट समेत अमाक्सीसिलिन, पोटेशियम क्लावूनेट, जोलपीड़ूम स्टार्टडपर मेरोपेनम सलबैक्टम इंजेक्शन, डाइक्लोफिनेक डाइथायलेमाइन वर्जिन लिंसीड ऑयल, मिथाइल सलिसिलेट ओमेप्राजोल, डोमपेरीडोन कैप्सूल, मेटफार्मिन हाइड्रोक्लोराइड आदि श्रेणी की दवाइयां के दाम कंपनियों ने प्रोडक्ट के हिसाब से घटाए हैं. नोटिफिकेशन में करीब 39 दवाइयों की कीमत निर्धारित की गई है.

national drug pricing authority reduced prices 39 medicine
नोटिफिकेशन में करीब 39 दवाइयों की कीमत निर्धारित

ALSO READ:

दवाओं का नया स्टॉक बाजार में जल्दी आएगा

ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के सचिव राजीव सिंघल का कहना है कि दाम कम होने से संबंधित श्रेणी की दवा लेने वाले मरीजों को राहत मिलेगी. वहीं जिन कंपनियों की दवाओं के दाम घटाए गए हैं, उनके नए स्टॉक बाजार में आने से ग्राहकों को नई और न्यूनतम दरों पर दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुछ कंपनियों ने विशेष क्षेत्र में बिक्री कम होने के कारण भी वहां अपनी दवाओं के दाम कम किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.