ETV Bharat / state

अनोखी अलख: महिला सशक्तिकरण से नदियों की स्वच्छता तक के लिए मार्शल आर्ट्स चैंपियन का ये प्रयोग - Sharda Thakur Narmada Parikrama

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 5:24 PM IST

Marshal Art Champion Sharda Thakur Narmada Parikrama
महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से मार्शल आर्ट्स चैंपियन शारदा साइकिल से कर रही नर्मदा परिक्रमा

साइकिल से नर्मदा परिक्रमा पर निकली मार्शल आर्ट्स चैंपियन शारदा ठाकुर नर्मदापुरम पहुंचीं. यहां उन्होंने ने बताया कि महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और नदियों की स्वच्छता का संदेश लेकर यह यात्रा कर रही हैं. शारदा ने कहा बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस जरूर सीखना चाहिए, जिससे वह स्वयं की रक्षा कर सकें.

महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से मार्शल आर्ट्स चैंपियन शारदा साइकिल से कर रही नर्मदा परिक्रमा

नर्मदापुरम। मां की भक्ति के साथ बहुत से संदेश लिए चल रहीं मार्शल आर्ट्स चैंपियन शारदा ठाकुर नर्मदा परिक्रमा के दौरान साइकिल से नर्मदापुरम पहुंची. यहां पर नर्मदापुरम युवा मंडल के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. दो माह तीन दिनों की परिक्रमा के दौरान वह हर एक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण, नर्मदा नदी को स्वच्छ बनाए रखने एवं महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से जागरूक कर रही हैं. उन्होंने अभी तक 500 से अधिक बालिकाओं को मार्शल आर्ट सिखाया है.

सभी को मां नर्मदा की परिक्रमा करनी चाहिए

नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में शारदा ठाकुर ने बताया कि उन्होंने नर्मदा परिक्रमा यात्रा 26 फरवरी को साइकिल से ओंकारेश्वर से शुरू की थी. दो माह तीन दिन बाद वह नर्मदापुरम पहुंची हैं. शारदा ने बताया कि "मेरा उद्देश्य सिर्फ यही है कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाएं. बेटियों-महिलाओं को आगे आना चाहिए और भारत में जितने भी युवा हैं, वह बालक हो चाहे बालिका हो हर युवा को मां नर्मदा की परिक्रमा जरूर करनी चाहिए."

यहां पढ़ें...

नर्मदा परिक्रमा करने वालों के लिए अच्छी खबर, हर 25 किलोमीटर में नर्मदा नदी के किनारे बनेंगे रैन बसेरे

भूतड़ी अमावस्या पर तंत्र-मंत्र का दौर, आस्था के नाम पर अंधविश्वास का 'खेल', जीभ के आरपार किया त्रिशूल

नदियों की स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि "मैं यह कहना चाहूंगी कि मां नर्मदा को हम मां कहते हैं, तो हम उन्हें स्वच्छ क्यों नहीं रखे हैं. उनकी स्वच्छता की जिम्मेदारी हम सबकी है. हम सबको इस जिम्मेदारी को समझना चाहिए और मां नर्मदा की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए." शारदा ठाकुर ने बताया कि उनका ग्रेजुएशन कंप्लीट है. महिलाओं को बढ़ावा देने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि "महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए. सेल्फ डिफेंस महिलाओं को सीखना चाहिए. मैं खुद मार्शल आर्ट में गोल्ड मेडलिस्ट हूं. अभी तक मैं 500 से अधिक बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस सिखा चुकी हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.