ETV Bharat / state

पूजा-पाठ कर नामांकन के लिए रवाना हुए बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट, रामलीला मैदान रुद्रपुर में सीएम धामी करेंगे रैली - Ajay Bhatt nomination

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 27, 2024, 10:00 AM IST

BJP candidate Ajay Bhatt nomination उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है, जिसके लिए नामांकन की आज 27 मार्च आखिरी तारीख है. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशी तमाम प्रत्याशी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट भी आज ही अपना नामांकन करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी: उत्तराखंड की नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट आज बुधवार 27 मार्च को नामांकन करेंगे. नामांकन करने से पहले अजय भट्ट ने घर पर ही पूचा-पाठ किया. पूचा-अर्चना करने के बाद अजय भट्ट नामांकन के लिए रुद्रपुर के लिए रवाना हो गए. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अजय भट्ट का जोरदार स्वागत किया.

इस दौरान अजय भट्ट कहा कि वह अपने इष्ट देवता और भगवान की आराधना कर नामांकन के लिए जा रहे हैं. भगवान और जनता के आशीर्वाद से उन्हें अवश्य ही विजय मिलेगी. अजय भट्ट सुबह करीब 11 बजे उधमसिंह नगर कलेक्ट्रेट दफ्तर रुद्रपुर में अपना नामांकन करेंगे.

नामांकन के दौरान अजय भट्ट के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. नामांकन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे और अजय भट्ट के लिए जनता से वोट मांगेंगे.

अजय भट्ट के अलावा नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी भी आज ही नामांकन करेंगे. अजय भट्ट का सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी से ही है. दोनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज नामांकन की आखिरी तारीख है. उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा, जिसका परिणाम चार जून को आएगा.

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को हराया था. वहीं इस बार बीजेपी ने फिर से अजय भट्ट को मौका दिया है.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.