ETV Bharat / state

महावीर स्वामी की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, मुस्लिम समाज के लोगों ने की पुष्प वर्षा - procession on Mahavir Jayanti

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 4:04 PM IST

Mahavir Jayanti procession in Barmar
महावीर स्वामी की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर बाड़मेर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा की.

बाड़मेर. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, अहिंसा के अवतार भगवान श्री महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. गांधी चौक में मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, अहिंसा के अवतार भगवान श्री महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव को बाड़मेर में रविवार को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा है. भगवान महावीर स्वामी की जयंती को लेकर जैन समाज के लोगों में जबरदस्त तरीके उत्साह छाया हुआ है. महावीर जयंती को लेकर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में भगवान महावीर स्वामी के जीवन से जुड़ी 22 से अधिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. इन झांकियों को देखने के लिए शहर में जगह-जगह पर लोगों की भीड़ नजर आई.

पढ़ें: Mahavir Jayanti : जैन समुदाय ने मनाया महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव, निकाली शोभा यात्रा

जैन समाज के कवि चमन ने बताया कि शहर के जैन न्याति नोहरे से जैन साध्वी-मुनियों की पावन निश्रा में ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा की शुरूआत हुई. जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक व महिलाएं शामिल रहीं. शोभायात्रा शहर के कई मुख्य मार्ग से होते हुए आराधना भवन पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हुई. उन्होंने बताया कि महावीर जयंती पर हर बार शोभायात्रा का शहरभर में विभिन्न समाज और संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

Mahavir Jayanti procession in Barmar
शोभायात्रा पर मुस्लिम समाज के लोगों ने की पुष्प वर्षा

पढ़ें: भगवान महावीर जयंती पर विश्व शांति के लिए हुई प्रार्थना, निकाली शोभायात्रा

मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा पर बरसाए पुष्प: शहर के गांधी चौक में अनूठा नजारा देखने को मिला, जहां पर मुस्लिम समाज के लोगों ने कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए महावीर जन्म कल्याणक शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. जैन समाज के वरिष्ठ लोगों को माला पहनकर अभिनंदन करते हुए महावीर जयंती की बधाई दी. मुस्लिम समाज के अबरार मोहम्मद ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोग सर्वधर्म समभाव का परिचय देते हुए जैन समाज के भाइयों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.