ETV Bharat / state

आरजू बनी आरती: मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी संग लिए सात फेरे, मंदिर में खाई साथ जीने-मरने की कसमें - religious conversion for lover

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 12:34 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

महोबा में मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी के लिए अपना धर्म बदल दिया. और पूरे हिंदू रीति रिवाजों के साथ मंदिर में शादी कर ली.

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी के लिए अपना धर्म और मजहब छोड़ अपने प्रेमी से मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कर ली. वरमाला पहनाकर दोनों ने सात फेरे लिए और जय श्रीराम के नारे लगाए. शादी में प्रेमी के परिजन और उनके मित्र भी शामिल हुए. जिन्होंने दोनों को नए जीवन में प्रवेश करने पर अशीर्वाद दिया.

GH,GH,
GN,GH,,
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में युवती ने प्रेमी को पाने के लिए धर्म परिवर्तन कर जनपद के पनवाड़ी कस्बा के पास स्थित गौरैया दाई मंदिर में सनातन धर्म के अनुसार मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से अपने प्रेमी दिनेश जायसवाल के साथ से विवाह रचाया लिया. युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर आरजू राइन से आरती जायसवाल बन गई है. पंडित और वहां मौजूद प्रेमी के परिजनों ने दोनों को जीवन भर खुशी रहने का आशीर्वाद दिया.

इसे भी पढ़े-मुस्लिम युवती से दूसरी शादी करने के लिए नायब तहसीलदार ने बदला धर्म, आशीष गुप्ता से बना मोहम्मद यूसुफ

बता दें, कि आरजू दो साल पहले अपने हिंदू प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी. ये दोनों दिल्ली में रहने लगे थे. दिल्ली से वापस आने के बाद दोनों ने पूरे विधि विधान से शादी रचाई. इस अनोखी शादी को लेकर गांव के लोग दंग है. आरजू राइन से आरती जयसवाल बनी युवती ने अग्नि को साक्षी मानकर प्रेमी दिनेश जायसवाल के साथ सात फेरे लिए हैं.

दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. पति दिनेश ने मांग भरकर मंगलसूत्र पहनाया और जिंदगी भर साथ निभाने का वादा कर दिनेश ने आरती को अपनी अर्धांगिनी स्‍वीकार कर लिया. मंदिर में हुए विवाह में प्रेमी प्रेमिका ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई. वहीं, शादी के बाद दुल्हन ने जय श्री राम के नारे लगाकर अपनी खुशी भी जताई. दुल्हन बनी मुस्लिम युवती ने बताया, कि उसने मुस्लिम धर्म बदलकर हिंदू धर्म अपना लिया है. अब वह आरजू से आरती बन गई है.

यह भी पढ़े-प्यार के लिए तोड़ी मजहब की दीवार, विधवा प्रेमिका के लिए सईद ने अपनाया हिंदू धर्म, सतीश बन लिए फेरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.