ETV Bharat / state

जामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय ने सुनी पीएम के मन की बात, महिलाओं ने की तारीफ

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2024, 3:11 PM IST

मुस्लिम समुदाय ने सुनी पीएम के मन की बात
मुस्लिम समुदाय ने सुनी पीएम के मन की बात

PM mann ki baat: पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आज 110 वें एपिसोड का प्रसारण हुआ. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने जामा मस्जिद के सामने विशेष आयोजन किया. जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के महिला और पुरुषों ने मन की बात को सुना और पीएम की तारीफ की.

मुस्लिम समुदाय ने सुनी पीएम के मन की बात

नई दिल्ली: पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आज 110 वां एपिसोड प्रसारित किया गया. जिसे पूरे देश भर में सुना गया. दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में पीएम मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को मुस्लिम समाज के लोगों ने सुना. दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जामा मस्जिद के सामने काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय से पुरुष और महिलाओं ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना.

भारतीय खो-खो टीम की कप्तान और हाल ही में अर्जुन अवार्ड पाने वाली नसरीन शेख भी पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनती नजर आई. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीस अब्बासी और पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के समापन के बाद मुस्लिम महिलाओं ने पीएम के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और कहा पीएम मोदी हमारे भाई जान है.

भारतीय खो-खो टीम की कप्तान नसरीन शेख ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने का आज सौभाग्य प्राप्त हुआ और जिस प्रकार से पीएम मोदी महिलाओं के लिए कार्य कर रहे हैं उससे पूरे देश की महिलाएं प्रेरित है. मैं खुद पीएम मोदी को इसके लिए धन्यवाद देना चाहती हूं कि खो-खो खेल को उन्होंने बड़े खेल में शामिल किया और मुझे अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया. आज काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं यहां पर पहुंची है और उनके विचारों को जानने की कोशिश की है और कि किस तरह से हम अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम प्रेरणा स्रोत है.

वहीं, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज बड़ी खुशी हुई की जामा मस्जिद के इलाके में पीएम के मन की बात कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम महिलाएं शामिल हुई. मैं भी यहां पर पहुंचा हूं और यहां देख कर लगा कि अब देश पूरी तरह से पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुका है. पीएम ने कार्यक्रम में खासतौर पर युवाओं का जिक्र किया, जो पहली बार के वोटर है और उनसे अपील की है कि राष्ट्र के प्रति समर्पित सरकार के लिए अपने मत का प्रयोग जरूर करें. इसके साथ ही तमाम उन महिलाओं का भी जिक्र किया, जो छोटे-छोटे कामों से आगे बढ़ रही हैं और समाज को नई दिशा दे रही हैं.

ये भी पढ़ें : मन की बात में बोले पीएम मोदी- हर क्षेत्र में प्रगति की नई ऊंचाइयां छू रहीं भारत की नारी शक्ति

दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीस अब्बासी ने कहा है कि आज हमें खुशी है कि बड़ी संख्या में जमा मस्जिद इलाके से मुस्लिम महिलाएं यहां पर पहुंची है. पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं. इस बार मुस्लिम समुदाय भारी संख्या में वोट दे कर पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगा .

ये भी पढ़ें : अगले तीन महीने नहीं होगी ‘मन की बात’, पीएम मोदी ने बताई वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.