ETV Bharat / state

BJP के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कार सीज, पुलिस ने चौकी में खड़ी की - Car of Former BJP MLA Seized

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 15, 2024, 6:10 PM IST

Updated : May 15, 2024, 7:01 PM IST

Car of Former BJP MLA Seized मुनिकीरेती पुलिस ने पूर्व विधायक की गाड़ी को सीज किया है. आरोप है कि गाड़ी प्रतिबंधित समय के बाद बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर पाई गई. गाड़ी सवार लोग बदरीनाथ धाम से लौट रहे थे.

Car of Former BJP MLA Seized
पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कार सीज (photo- ETV BHARAT)

ऋषिकेश: उत्तराखंड भाजपा के ज्वालापुर से पूर्व विधायक सुरेश राठौर को अपनी कार पर विधायक लिखना भारी पड़ गया. टिहरी जिले की मुनिकीरेती थाना पुलिस ने उनकी गाड़ी सीज कर दी. हालांकि गाड़ी में पूर्व विधायक सुरेश राठौर खुद मौजूद नहीं थे. गाड़ी उनके परिचित चला रहे थे.

मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के मुताबिक, मंगलवार रात को पुलिस टीम सभी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी. रात करीब 9:45 बजे विधायक की पट्टी लगी कार बदरीनाथ मार्ग से ऋषिकेश की तरफ आती दिखी. वाहन के भीतर पूर्व विधायक का रिश्तेदार था. कार में सवार लोग बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे.

रात्रि में यात्रा मार्ग पर इस तरह सफर करने का कोई आपात कारण भीतर बैठा व्यक्ति नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस टीम ने यात्रा मार्ग पर प्रतिबंधित समय में वाहन चलाने के आरोप में कार को सीजकर भद्रकाली चेक पोस्ट पर खड़ा कर दिया है. गाड़ी पर पूर्व विधायक के बजाय विधायक की प्लेट लगी हुई है.

रितेश शाह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत भुल्लर के निर्देश पर रात 8 बजे के बाद किसी भी गाड़ी को अनावश्यक रूप से यात्रा मार्ग पर जाने-आने की अनुमति नहीं है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी पुलिस ने हत्थे चढ़ा 'इवेंट मैनेजमेंट' वाला बाइक चोर गिरोह, चोरी की बाइकों के साथ 3 अरेस्ट

Last Updated :May 15, 2024, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.