ETV Bharat / state

कुख्यात दूलो मंडल गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम, मुंगेर दोहरे हत्याकांड में एक साल से चल रहा था फरार - Criminal Dulo Mandal

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 7:51 AM IST

Updated : May 6, 2024, 7:57 AM IST

Criminal Dulo Mandal Arrested: मुंगेर में दोहरे हत्याकांड का मास्टर माइंड सहित हत्या, लूट, मारपीट के कई केसों के आरोपी 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी दूलो मंडल को पुलिस ने गिररफ्तार कर लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर में दुलो मंडल गिरफ्तार
मुंगेर में दुलो मंडल गिरफ्तार (ETV Bharat)

मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद (ETV Bharat)

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में आगमी लोकसभा चुनाव को देखते हुए फरार और लाल कार्ड धारी अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी मुकेश कुमार उर्फ दुलो मंडल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के घोषपुर गांव स्थित उसके ससुराल से की हैं.

कुख्यात दूलो मंडल गिरफ्तार : मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि एक साल पहले बरियारपुर स्टैंड विवाद में स्टैंड पर ही हथियारबंद अपराधियों ने गोलीबारी कर दो लोगों की हत्या कर दी थी. जिसका मास्टर माइंड बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव निवासी मुकेश कुमार उर्फ दुलो मंडल था. उसे भी दोहरा हत्याकांड में नामजद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने पहले ही 4 नामजद और अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ससुराल में छिपा था, पुलिस ने दबोचा : वहीं लंबे समय से दुलो मंडल सहित कई अन्य अब भी फरार चल रहे थे. न्यायालय के आदेश पर फरार अपराधियों के घरों पर कुर्की की कार्रवाई की गई. जबकि पुलिस लगातार दुलो मंडल पर नजर रखे हुए थी, इसी बीच सूचना मिली कि दुलो मंडल बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के घोषपुर अपना ससुराल आने वाला है. एसडीओ सदर राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम उसकी गिरफ्तारी करने उसके ससुराल गयी, जहां से उसे गिरफ्तार कर मुंगेर लाया गया. रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

"दोहरे हत्याकांड में कुछ और नामजदों की गिरफ्तारी होनी शेष है. जिसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया की दुलो मंडल पर हत्या, रंगदारी, लूट, शराब तस्करी सहित अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं. उस पर बरियारपुर थाना में कुल 8 मामला दर्ज है. जबकि रेल थाना जमालपुर में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज है.वह पहले भी जेल जा चुका है."- सैयद इमरान मसूद, एसपी ,मुंगेर

पढ़ें-मुंगेर का कुख्यात अपराधी गौतम मंडल गिरफ्तार, जिले के टॉप 10 क्रिमिनल की लिस्ट में था शामिल

Last Updated :May 6, 2024, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.