ETV Bharat / state

गर्मी की छुट्टियां खत्म होने से पहले घूम लें पूरा भारत, रेलवे ने शुरू कीं दर्जनों समर स्पेशल ट्रेन - MP Summer Special Trains

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 10:09 PM IST

स्कूल खुलने में अब चंद दिन बचे हैं. ऐसे में गर्मी की छुट्टियां खत्म होने से पहले यदि आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो भारतीय रेल ने उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्वोत्तर के कई राज्यों के लिए दर्जनों समर स्पेशल ट्रेन चलाई हैं. एक बार इस खबर को पढ़कर आप अपना सफर आसान बना सकते हैं.

MP SUMMER SPECIAL TRAINS
रेलवे ने शुरू कीं दर्जनों समर स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat)

MP Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों में यदि आप रेल से यात्रा करना चाहते हैं तो रेलवे ने कुछ शहरों के लिए विशेष रेल गाड़ियां शुरू की हैं. इनमें उत्तर भारत से दक्षिण भारत और यहां तक की पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए भी रेल गाड़ियां शुरू की हैं. इन ट्रेनों का सफर पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल और रीवा स्टेशनों से शुरू किया जा सकता है. पश्चिम मध्य रेलवे समर वेकेशन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए समर स्पेशल रेल गाड़ियां चला रहा है. इन ट्रेनों का संचालन 20 अप्रैल से 28 जुलाई तक होगा.

रीवा से स्पेशल ट्रेन

रीवा से भोपाल के लिए एक समर स्पेशल रेल गाड़ी चलाई जा रही है. यह रेलगाड़ी 20 अप्रैल से चल रही है और 8 जून तक चलाई जाएगी, वहीं रीवा से मुंबई के लिए भी एक रेलगाड़ी चलाई जा रही है जो 26 अप्रैल से चल रही है और 28 जून तक चलेगी.

जबलपुर से चलने वाली समर स्पेशल

जबलपुर से कोयंबटूर के लिए एक रेलगाड़ी गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए 28 जून तक चलाई जाएगी. इसी तरह जबलपुर से पुणे के लिए एक रेलगाड़ी 6 अप्रैल से लेकर 30 जून तक चलाई जा रही है. जबलपुर से मुंबई के बांद्रा टर्मिनल तक एक समर स्पेशल रेल गाड़ी चलाई जा रही है जो 28 जून तक चलेगी, वहीं एक स्पेशल रेलगाड़ी जबलपुर से हरिद्वार के लिए चलाई जा रही है जो 17 अप्रैल से शुरू हुई है और जुलाई 31 तक चलेगी. एक रेलगाड़ी जबलपुर से मदुरई के लिए चलाई जा रही है और यह रेलगाड़ी 20 अप्रैल से लेकर 27 जुलाई तक अपनी सेवाएं देगी. छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए भी जबलपुर से दुर्ग के लिए एक समर स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जा रही है. दक्षिण भारत में कोयंबटूर के लिए भी जबलपुर से एक समर स्पेशल रेल गाड़ी चलाई जा रही है जो 1 जुलाई तक चलेगी.

भोपाल को सबसे ज्यादा फायदा

भोपाल से रीवा की यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक समर स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही है जो 20 अप्रैल से लेकर 8 जून तक चलेगी. वहीं रानी कमलापति से सहरसा स्टेशन के लिए एक रेलगाड़ी चलाई जा रही है यह रेलगाड़ी 18 अप्रैल से शुरू हुई है और 24 जून तक चलेगी. वहीं दक्षिण भारत की यात्रा करने वाले लोगों के लिए रानी कमलापति स्टेशन से मैसूर के लिए एक रेलगाड़ी चलाई जा रही है जो 20 अप्रैल से शुरू हुई है और 27 जुलाई तक चलेगी. वहीं पूर्वोत्तर की यात्रा करने वाले लोगों के लिए भी हबीबगंज स्टेशन से अगरतला के लिए एक रेलगाड़ी चलाई जा रही है जो लगभग 51 घंटे का सफर पूरा करके और 2482 किलोमीटर की यात्रा करेगी, यह रेलगाड़ी 4 अगस्त तक चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:

यात्रियों के लिए सूचना: भोपाल रेलवे मंडल से गुजरेगी ये समर स्पेशल ट्रेन, ले सकते हैं इसका लाभ

कई समर स्पेशल ट्रेनें निरस्त, यहां देखें कैंसिल होने वाली और चलने वाली ट्रेनों की पूरी जानकारी

80 फेरे लेंगी ये समर स्पेशल ट्रेन

गर्मियों में ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा बढ़ जाती है ऐसे में रेलवे ने इन नई रेलगाड़ियां को शुरू किया है. ये सभी ट्रेनें लगभग 80 फेरे लेंगी. यह तो केवल पश्चिम मध्य रेलवे की समर स्पेशल रेल गाड़ियां हैं, इसके अलावा पूरे भारत में इन समर स्पेशल रेल गाड़ियों को चलाया जा रहा है. यदि आप कहीं यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो एक बार समर स्पेशल रेल गाड़ियों की जानकारी जरूर ले लें, इससे आपका सफर आसान हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.