ETV Bharat / state

एमपी का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व, आग की घटनाओं का सामना करने कितना तैयार - Sagar Tiger Reserve Deal With Fire

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 9:22 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 9:54 PM IST

गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं सबसे ज्यादा सामने आती है. जिसमें सबसे ज्यादा तो जंगलों और टाइगर रिजर्व में ऐसी घटनाएं आ दिन होती है. जंगलों में लगी आग को बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जानते हैं एमपी के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व में आग से निपटने तैयारियां कैसी है.

SAGAR TIGER RESERVE DEAL WITH FIRE
एमपी का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व, आग की घटनाओं का सामना करने कितना तैयार

ग की घटनाओं का सामना करने कितना तैयार टाइगर रिजर्व

सागर। बुंदेलखंड को मध्य प्रदेश के सातवें टाइगर रिजर्व की सौगात मिली है. खास बात ये है कि क्षेत्रफल की दृष्टि से ये टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है और दूसरे टाइगर रिजर्व के मुकाबले इसके कोर एरिया का क्षेत्रफल भी ज्यादा है. तीन जिलों में फैले टाइगर रिजर्व में गरमी के मौसम की आहट के चलते ही आगजनी का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में जंगल और जानवरों के अलावा वहां के बाघों को आग से बचाने के लिए टाइगर रिजर्व ने तैयारियां तेज कर दी है. फिलहाल टाइगर रिजर्व के नरसिंहपुर जिले के इलाके में आगजनी की कुछ घटनाएं सामने जरूर आयी है, लेकिन कोई बड़ी घटना टाइगर रिजर्व में देखने नहीं मिली है. टाइगर रिजर्व प्रबंधन का कहना है कि 'आगजनी की घटनाओं को लेकर हम पूरी तरह से मुस्तैद और तैयार हैं. जिन इंतजामों की जरूरत महसूस हो रही है, वो व्यवस्थाएं की जा रही है.

मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व

मध्य प्रदेश के सातवें टाइगर रिजर्व के रूप में आकार ले चुके वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की बात करें, तो सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिले में फैले प्रदेश के सबसे बडे़ नौरादेही अभ्यारण्य और प्रदेश के सबसे छोटे दमोह के रानी दुर्गावती अभ्यारण्य को मिलाकर बनाया गया है. इसका कुल 2339 वर्ग किलोमीटर है और इसका 1414 वर्ग किमी का कोर एरिया और 925.12 किमी का बफर एरिया है. जिसमें 81 गांव बसे हुए हैं. इसके अलावा टाइगर रिजर्व के अंदर बसे 65 गांवों का विस्थापन हो गया है. यहां पर शाकाहारी जीवों में चीतल,सांभर, नीलगाय अच्छी संख्या में मौजूद हैं. यहां की वनसंपदा की बात करें, तो मिश्रित और छिछले वन वाले इलाके में महुआ,करंज, बेल और खैर के वृक्ष काफी तादाद में हैं. घास के बड़े-बड़े मैदान होने से यहां तेंदुआ, भेड़िया, जंगली कुत्ता अच्छी तादाद में हैं.

विशाल वनक्षेत्र में आगजनी की घटनाएं आम बात

वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में आगजनी की घटनाएं आम बात है. विशाल वनक्षेत्र वाले टाइगर रिजर्व में गर्मी के दिनों में छोटी और बड़ी आगजनी की घटनाएं सामने आती है. ताजा घटनाक्रम में टाइगर रिजर्व के डोंगरगांव रेंज वाले इलाके में आगजनी की घटना सामने आयी थी. हालांकि धीरे-धीरे आबादी का दखल कम होने के कारण आगजनी की घटनाओं में भी कमी आ रही है, लेकिन टाइगर रिजर्व बनने के बाद प्रबंधन की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गयी है और इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है.

इंसानी गलतियां और दखल बनती है आगजनी का कारण

दरअसल जंगल में होने वाली आगजनी की घटनाओं में ज्यादातर इंसानी गलती और आदतें आगजनी का कारण बनती है. इसी सीजन में महुआ बीनने और तेंदूपत्ता संग्रहण का काम चलता है. महुआ बीनने वाले लोग महुआ के पेड़ के नीचे घास फूंस जला देते हैं, ताकि महुआ आसानी से बीन सके. इसकी वजह से आगजनी की घटनाएं होती है. इसके अलावा तेंदूपत्ता संग्रहण करने वालों का मानना होता है कि पुराने पत्ते में आग लगा देने से नए तेंदूपत्ता का अंकुरण अच्छे से होता है. वहीं दूसरी तरफ जंगल में घूमने जाने वाले पर्यटक कभी पिकनिक मनाने के लिए आग जलाते हैं या फिर धूम्रपान करते हैं, तो इससे भी आगजनी की घटनाएं होती है.

फायर ब्रिगेड जंगल में नहीं आती काम

डिप्टी डायरेक्ट डाॅ ए ए अंसारी बताते हैं कि आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड कारगर सिद्ध नहीं होती है, क्योंकि जंगल का एरिया काफी दुर्गम होता है. हमारे कई अनुभव ऐसे रहे हैं कि फायर ब्रिगेड की मदद लेने पर फायर ब्रिगेड जंगल में फंस गयी. इसलिए हम लोग पेट्रोलिंग वाहनों के जरिए आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए मौके पर पहुंचते हैं. हमारे कर्मचारियों के लिए पानी के अलावा गुड़ और दूसरी चीजें रखते हैं कि अगर जंगल में समय लग जाए, तो खाने पीने का संकट ना बढे़. इसके अलावा फर्स्ट एड बाॅक्स रखते हैं कि अगर कोई आगजनी की घटना में जल जाए या घायल हो जाए, तो तत्काल प्राथमिक उपचार दिया जा सके. टाइगर रिजर्व की 6 रेंज का स्टाॅफ एक दूसरे के संपर्क में रहता है और जरूरत पड़ने पर एक दूसरे की मदद के लिए पहुंचता है.

सैटेलाइट से रखी जाती है निगरानी

हालांकि वनों के आग के मामले में वन विभाग मुख्यालय स्तर पर एक फायर कंट्रोल रूम बनाया गया है. जो पूरे प्रदेश के जंगलों में आगजनी की घटनाओं की निगरानी सैटेलाइट के जरिए करती है और किसी भी तरह के इनपुट मिलने पर संबंधित टाइगर रिजर्व या वनमंडल को सूचना देती है. सैटेलाइट आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने काफी मददगार होती है, क्योंकि इसके जरिए सटीक जानकारी मिलती है और वनकर्मियों को घटनास्थल पहुंचने में आसानी होती है.

गर्मी में पानी का इंतजाम जरूरी

गर्मी के सीजन में जानवरों के लिए पानी के अलावा आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए पानी का इंतजाम जरूरी होता है. इसके लिए टाइगर रिजर्व की सभी 6 रेंज में पानी का पर्याप्त इंतजाम करने की व्यवस्था की जा रही है. हर रेंज में 8-10 सौंसर बनाए गए हैं, जिनमें पानी का इकट्ठा किया जा रहा है. हमारी कोशिश होती है कि बरसात का पानी इकट्ठा किया जाए, हालांकि टाइगर रिजर्व में दो बड़ी नदियां ब्यारमा और बमनेर है, जिनमें साल भर पानी रहता है. इसके अलावा जो ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पानी की कमी है, वहां पर पानी के इंतजाम तालाब और सौंसर बनाए जा रहे हैं.

यहां पढ़ें...

मुसाफिर जरा ध्यान दें, जंगल के राजा को आवाजाही में दिक्कत, टाइगर रिजर्व ने उठाया ये कदम

नौरादेही टाइगर रिजर्व में आए नए मेहमान, बांधवगढ़ से आया बाघ-बाघिन का जोड़ा

टाइगर रिजर्व के लिए फायर सीजन बडी चुनौती

नौरादेही टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ ए ए अंसारी बताते हैं कि फायर सीजन वनविभाग के लिए बड़ी चुनौती है और टाइगर रिजर्व बनने के बाद ये और बड़ी जिम्मेदारी हो गयी है. इस बार शुरूआत से ज्यादा तापमान देखने मिल रहा है. फिलहाल अभी तक टाइगर रिजर्व में आगजनी की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आयी है. इस चुनौती से निपटने के लिए हमने पहले से ही तैयारियां करके रखी है. हमने हर वीट में एक-एक फायर वाॅचर रखे हैं और उनको फायर प्रूफ बूट दिए गए हैं.

इसके अलावा फायर कैंप बनाए गए हैं. जहां पर पानी और फर्स्ट एड और वाहन का इंतजाम भी रखा गया है. आगजनी की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचते हैं और गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचते हैं. अभी वर्तमान में कोई बड़ी घटना टाइगर रिजर्व इलाके में नहीं पायी गयी है. डोंगरगांव में भले आगजनी की घटनाएं दो चार सामने आयी है. जिन्हें समय रहते ही कंट्रोल कर लिया गया है.

Last Updated : Apr 10, 2024, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.