ETV Bharat / state

उम्मीदवारों से लेकर चुनाव प्रचार तक में BJP से पिछड़ी कांग्रेस, क्या चुनाव नतीजों से पहले मान ली हार - MP Congress Lagging Behind BJP

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 5:43 PM IST

MP Congress Lagging Behind BJP
उम्मीदवारों से लेकर चुनाव प्रचार तक में BJP से पिछड़ी कांग्रेस

ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी चुनाव परिणामों से पहले ही हार मान गई है. शायद यही वजह है कि कांग्रेस अभी भी 28 सीटों पर अपने पूरे उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि ग्वालियर और मुरैना की सीटों को लेकर नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष में तनातनी चल रही है.

भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस लगभग हर मामले में पिछड़ती नजर आ रही है. एक तरफ जहां वह उम्मीदवार तय करने में पिछड़ी है तो वहीं पार्टी का प्रचार अभियान रफ्तार नहीं पकड़ पाया है. इतना ही नहीं नेताओं में आपसी खींचतान की खबरें भी जोर पकड़ रही हैं.

28 सीटों में से 25 सीटों पर ही उम्मीदवार घोषित

राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं और कांग्रेस को 28 सीटों पर उम्मीदवार उतारने हैं. एक सीट सियासी समझौते में समाजवादी पार्टी के खाते में गई है. कांग्रेस अपने हिस्से की 28 सीटों में से 25 सीटों पर ही अब तक उम्मीदवार तय कर सकी है. जबकि, भाजपा काफी पहले सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.

ग्वालियर और मुरैना के उम्मीदवार पर प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष में खींचतान

कांग्रेस में ग्वालियर, मुरैना और खंडवा संसदीय सीट को लेकर खींचतान जारी है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि ग्वालियर और मुरैना के उम्मीदवार को लेकर तो प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बीच तनातनी है. यह बात चुनाव प्रचार के दौरान भी नजर आ रही है.

प्रचार के मामले में भी पिछड़ी कांग्रेस

जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के साथ प्रचार में लगे हैं. मगर, उनके साथ नेता प्रतिपक्ष नजर नहीं आ रहे. इसे उम्मीदवारी तय करने के मामले में मतभेद बढ़ने से जोड़ा जा रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस अपने सभी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं कर पाई है तो वहीं प्रचार के मामले में भी पिछड़ती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें:

अमेठी से खजुराहो तक भाग रहे हैं कांग्रेसी, मंत्री स्मृति ईरानी से जानिए इसकी वजह

रीवा की सभा में कांग्रेसी दिग्गजों ने क्यों कहा कि 2029 में कांग्रेस नहीं दिखेगी अगर... बीजेपी को लेकर बड़ा दावा

बैतूल में कांग्रेस को झटका, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा ने नाराज होकर दिया इस्तीफा

कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व चुनाव प्रचार से नदारद

यह बात अलग है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री कई स्थानों पर जाकर उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भरवा रहे हैं और जनसभाएं कर रहे हैं. मगर, राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से अब तक कोई भी नेता राज्य के दौरे पर नहीं आया है. भाजपा की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दौरा कर चुके हैं. इसके अलावा आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दौरे भी प्रस्तावित हैं.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर शिवराज की चुटकी

चुनाव प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नजर न आने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तंज कसा है. उनका कहना है कि "अब पता नहीं जीतू भाई कैसा जादू करते हैं कि लोग गायब हो जाते हैं. छिंदवाड़ा वाले भी गायब होते-होते रह गए, कांग्रेस में कौन बचेगा, इसका कोई ठिकाना मुझे नहीं लगता. अब तो ढूंढें, कहां हैं उमंग सिंघार."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.