ETV Bharat / state

MP Board Result 2024: मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 10वीं और अंशिका मिश्रा ने 12वीं में किया टॉप, यहां देखें रिजल्ट - mp board result 2024 live updates

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 3:57 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 7:49 PM IST

MP BOARD RESULT 2024 LIVE UPDATES
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

19:45 April 24

इंदौर में12वीं का परिणाम बेहतर, 10वीं का परिणाम रहा कम

इंदौर जिले में 10वीं का परिणाम 64.25 प्रतिशत रहा. वहीं जिले का 12वीं का परिणाम 76.27 फीसदी रहा. इंदौर के पिंक फ्लावर स्कूल की 12वीं कक्षा की फाल्गुनी पंवार ने पूरे प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल की, जबकि कर्नाटक पब्लिक स्कूल की जान्हवी गुप्ता 10वीं की मेरिट लिस्ट में 10वें स्थान पर रहीं. इस बार जहां 12वीं के परिणाम में सुधार हुआ तो 10वीं का परिणाम कम हो गया. पिछली बार 10वीं कक्षा के परिणाम 63.29 रहा था जबकि 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 55.28 प्रतिशत रहा था.

19:44 April 24

विशिका भट्ट ने मंदसौर में किया टॉप, डॉक्टर बनना चाहती हैं

मंदसौर जिले की छात्रा विषिका भट्ट ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर मंदसौर जिले में प्रथम और प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है. शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर अव्वल स्थान पाने वाली छात्रा विशिका अब आगे जाकर डॉक्टर बनना चाहती हैं. बायोलॉजी विषय की छात्रा विशिका भट्ट को सभी विषयों में विशेष योग्यता वाले अंक मिले हैं. उसने अंग्रेजी और रसायन विज्ञान में 100 में से 98 नंबर हासिल किए हैं. ऋषिका ने कुल 500 में से 480 अंक हासिल कर जिले में पहला और प्रदेश में आठवां स्थान पाया है. इस सफलता का श्रेय विशिका ने अपनी मां डिंपल और पिता रवि प्रकाश भट्ट को देते हुए कहा कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने उसका खूब मनोबल बढ़ाया.

18:33 April 24

भव्या राठी ने वाणिज्य विषय में 475 अंक हासिल किये

देवास जिले के खातेगांव के श्री विद्यासागर स्कूल की छात्रा भव्या पिता संजय राठी ने बारहवीं एमपी बोर्ड की परीक्षा में वाणिज्य विषय में 475 अंक अर्जित कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नवां स्थान हासिल किया है. भव्या कन्नौद की रहने वाली हैं, पिता संजय राठी दवाई व्यवसायी हैं और मां प्रीति राठी गृहणी. जिसके बाद भव्या की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. भव्या ने बताया कि अच्छे अंक लाने के लिए पूरे साल कन्सिसटेन्सी के साथ पढ़ाई की. कितने घण्टे पढ़ना है ऐसा कुछ तय नहीं किया. भव्या किसी अच्छे कॉलेज से बीबीए करने के साथ सीए/सीएस करना चाहती हैं. भव्या को डांसिंग का शौक है, भव्या अपनी इस कामयाबी का श्रेय टीचर्स और पेरेंट्स को देती हैं.

18:32 April 24

सीहोर के श्लोक ने हासिल किया सातवां स्थान, बनना चाहते हैं इंजीनियर

सीहोर के हाई स्कूल के छात्र श्लोक प्रजापति ने जिले का नाम रोशन करते हुए प्रदेश की प्रवीण सूची में सातवां स्थान हासिल किया है. श्लोक नगर के इंग्लिशपूरे में स्थित नूतन स्कूल के छात्र हैं. जानकारी के अनुसार हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों को अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार था. इंतजार की घड़ियां बुधवार की शाम 4 बजे पूरी हो गई, जब माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. श्लोक की इस उपलब्धि पर स्कूल में स्कूल के संचालक सुरेश त्यागी और शिवम त्यागी ने उनका स्वागत सम्मान किया.

18:30 April 24

निवाड़ी की प्रतीक्षा ने 12 में प्रदेश में किया दूसरा स्थान प्राप्त

निवाड़ी जिले के तरीचरकलां शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय की छात्रा ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता गांव तथा जिले का नाम ग़ौरवांवित किया है. प्रतीक्षा अहिरवार के पिताजी धूराम अहिरवार निवाड़ी जिले के शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय पुछीकरगुवां में लेक्चरर के पद पर पदस्थ हैं तथा उनकी माता रीता देवी तरीचरकलां में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ हैं. छात्र प्रतीक्षा अहिरवार ने बताया कि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत व लगन से इस स्थान को प्राप्त किया है. इस स्थान को पाने में उनके माता-पिता और विद्यालय के गुरुजनों का भरपूर सहयोग मिला.

18:01 April 24

छिंदवाड़ा में सरकारी स्कूल के बच्चों ने किया टॉप, फिसड्डी रह गए मोटी फीस वसूलने वाले स्कूल

छिंदवाड़ा जिले के कई निजी स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए चार बच्चों ने मप्र की टॉप टेन लिस्ट में जगह बनाई है. जिले से कुल 5 बच्चे हैं मैरिट में आने वालों में से 4 बच्चे सरकारी स्कूल के तो 1 स्टूडेंट अमरवाड़ा के एक निजी स्कूल की है. टॉप 10 सूची में जिले के पांच छात्रों ने अपना नाम दर्ज करवाया है. खास बात यह है कि छिंदवाड़ा जिले में कई बड़े नामी स्कूल है जो मोटी फीस भी वसूलते हैं, लेकिन रिजल्ट में सरकारी स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी है. जिसमें तीन छात्र छात्राएं उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा से हैं.

छिंदवाड़ा के 5 विद्यार्थी आये अव्वल

कला संकाय- कक्षा 12वीं में शिवम सनोडिया पिता रामकुमार सनोडिया, बालक हायर सेकेंडरी स्कूल चौरई पांचवा स्थान

वाणिज्य समूह- पाखी चौहान पिता मितूल चौहान, उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा दसवां स्थान

कृषि संकाय- तनुश्री शिवा पिता दुर्गेश कुमार शिवा, उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा चौथा स्थान

जीव विज्ञान समूह- प्रथम सोनी पिता अमित सोनी, उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा पांचवा स्थान

जीव विज्ञान- दीपाली वर्मा पिता सुनील वर्मा. ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल अमरवाड़ा छठवां स्थान

शिक्षाविद बोले शिक्षा बन गया है व्यापार

छिंदवाड़ा जिले के बिंझवाड़ा स्कूल में प्रधान पाठक और वरिष्ठ शिक्षाविद सुशील तिवारी ने ईटीवी भारत से चर्चा में बताया कि निजी स्कूल मोटी फीस वसूलकर कई तरह के खर्चे अभिभावकों से करवाते हैं लेकिन पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते. वहीं सरकार स्कूल और छात्रों के लिए विशेष तरीके के पाठ्यक्रम लाकर उन्हें आगे बढ़ा रही है. जिसका नतीजा अब सरकारी स्कूल के बच्चे अव्वल आ रहे हैं. लेकिन निजी स्कूल सिर्फ पैसों के दम पर व्यापार कर रहे हैं. जिसका नतीजा साफ दिख रहा है कि निजी स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए सरकारी स्कूल आगे बढ़ रहे हैं.

17:36 April 24

10वीं कक्षा का 58.10 और 12वीं का 64.49 प्रतिशत रिजल्ट रहा. दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. 10वीं में जहां 54.35 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, वहीं 61.88 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की. इसी प्रकार 12 वीं कक्षा में 60.55 प्रतिशत छात्र उत्तीण हुए, तो 68.43 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता प्राप्त की.

हाइस्कूल में 82 विद्यार्थी टाप टेन में, इनमें राजधानी से कोई नहीं

एमपी बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में 8,21,086 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, इनमें 4,77,074 ही उत्तीर्ण हुए. इसमें 82 विद्यार्थी टाप टेन में जगह बनाने में सफल रहे. लेकिन राजधानी भोपाल से किसी भी छात्र-छात्रा का नाम इस लिस्ट में नहीं आया.

छात्रों के कारण बिगड़ा रिजल्ट

10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का रिजल्ट क्रमशः 58.10 और 64.49 प्रतिशत रहा. वहीं 10 वीं में 61.88 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा पास की. इसी प्रकार 12वीं में 68.43 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई. यानि कि कुल रिजल्ट के प्रतिशत से छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा. यदि छात्र भी इसी अनुपात में उत्तीर्ण होते, तो 10वीं-12वीं का रिजल्ट और बेहतर होता.

कक्षा 10वीं में ये विद्यार्थी टाप थ्री पर आए

1. अनुष्का अग्रवाल, ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल, नैनपुर, मंडला - 495 अंक
2. रेखा रेबारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माधव नगर कटनी - 493 अंक
2. इश्मिता तोमर, विवेकानंद राष्ट्रीय विद्यालय उमावि, सुसनेर, आगर मालवा- 493 अंक
2. स्नेहा पटेल, इंडियन एक्सिलेंस स्कूल, अनंतपुर, रीवा - 493 अंक
3. सौरभ सिंह, शा.उ.मा.वि. बिहरा सतना - 491 अंक
3. सौम्या सिंह, अरविंदो बाल विद्या मंदिर, महसुवा रीवा - 491 अंक
3. जोयल रघुंवशी, डाल्फिन इ स्कूल आफ विजडम, गंजबासौदा विदिशा - 491 अंक
3. अंकिता उरमलिया, सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल, गंगा नगर, जबलपुर - 491 अंक
3. खुशबू कुमारी, ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल, नैनपुर, मंडला - 491 अंक

16:21 April 24

  • कक्षा बारहवीं में शाजापुर जिले के कालापीपल क्षेत्र के कुलदीप मेवाड़ा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
  • नरसिंहपुर की निशा रहीं तीसरे स्थान पर. उन्हें 500 में से 484 अंक मिले हैं.

16:14 April 24

  • 12वीं की परीक्षा में शाजापुर के जयंत यादव ने कला समूह में प्रदेश में टॉप किया है. उन्हें 500 में से 487 अंक मिले हैं. रीवा की अंशिका मिश्रा ने साइंस मैथ ग्रुप में और विदिशा की रहने वाली मुस्कान दांगी ने कॉमर्स ग्रुप में प्रदेश में टॉप किया.
  • पन्ना के विनय पांडे ने कृषि स्ट्रीम में 480 नंबर के साथ टॉप किया है.
  • डिंडोरी की में नन्दिनी ने फाइन आर्ट्स एंड होम साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है. उन्हें 500 में से 464 अंक प्राप्त हुए हैं.

16:11 April 24

MP BOARD RESULT 2024 LIVE UPDATES
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा दिनांक 05 फरवरी से 28 फरवरी 2024 के मध्य सम्पन्न कराई गई. हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 58.10% नियमित परीक्षार्थी तथा 13.26% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं. 54.35% नियमित छात्र एवं 61.88% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं.

हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये इस वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये प्रदेश में कुल 3868 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षायें आयोजित की गई थी. हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 821086 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 150413 परीक्षार्थी शामिल हुये.परीक्षा में 65 नकल प्रकरण बने, जो विगत वर्षों में न्यूनतम है. आज 821086 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये. इनमें 305067 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 169863 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 2145 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. इस प्रकार कुल 477075 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं जिनका परीक्षाफल 58.10% रहा है. 100391 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है.

इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है. उत्तीर्ण छात्रों का परीक्षाफल 54.35%, तथा उत्तीर्ण छात्राओं का परीक्षाफल 61.88% रहा है. इस वर्ष भी पूर्व वर्ष अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है. मण्डल की वर्ष 2024 हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में सम्मिलित मानसिक विकलांग, नेत्रहीन एवं मूक बधिर छात्रों के परीक्षाफल भी मण्डल द्वारा घोषित किए गये. इस श्रेणी में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 41.69% तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 37.86% रहा है. इस प्रकार इस श्रेणी के 40.29% परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गये है.

16:05 April 24

MP BOARD 10TH AND 12TH RESULT
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
  1. माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं की परीक्षा में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने मेरिट में पहला स्थान प्राप्त किया. उन्हें 500 में से 495 अंक मिले हैं.
  2. कटनी की रेखा रेबारी, स्मिता तोमर जाकर मालवा रीवा की स्नेहा पटेल ने संयुक्त रूप से मेरिट में में दूसरा स्थान प्राप्त किया.
  3. मेरिट सूची से बड़े शहर गायब

14:34 April 24

mp board result 2024

छात्रों के इंतेजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज शाम 4 बजे एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 घोषित करेगा. छात्र mpresults.nic.in, www.mpbse.mponline.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा परिणाम घोषित होने की सूचना जारी होते ही छात्रों के दिल की धड़कन तेज हो गई हैं. इससे पहले मप्र में 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुआ था. कक्षा 5वीं में 89.62 प्रतिशत छात्र और 92.41 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई. वहीं 8वीं में 85.94 प्रतिशत छात्र और 89.56 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुए.

ईटीवी भारत टॉपर छात्रों के नाम, मैरिट लिस्ट लगातार अपडेट करता रहेगा.

Last Updated :Apr 24, 2024, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.