ETV Bharat / state

एमपी बीजेपी प्रवक्ता गोविंद मालू का दिल का दौरा पड़ने से निधन, फ्यूनेरल में शामिल हुए सीएम - MP BJP spokesperson dies

author img

By PTI

Published : May 9, 2024, 4:43 PM IST

MP BJP spokesperson dies
बीजेपी प्रवक्ता गोविंद मालू का दिल का दौरा पड़ने से निधन (ETV BHARAT)

मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता गोविंद मालू का दिल का दौरा पड़ने से इंदौर में निधन हो गया. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे.

इंदौर (PTI)। भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रवक्ता गोविंद मालू का 67 वर्ष की उम्र में इंदौर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. भोपाल से लौटने के बाद बुधवार रात खाना खाने के बाद मालू को अपने घर पर दिल का दौरा पड़ा. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मालू का बीजेपी में अहम कद था. कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच भी वह लोकप्रिय थे.

मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, अंतिम संस्कार में शामिल हुए

मालू के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार सुबह इंदौर पहुंचे. सीएम यादव इंदौर के रीजनल पार्क मुक्ति धाम पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की. सीएम ने मालू को बीजेपी की बड़ी संपत्ति बताते हुए उनके निधन को बड़ी क्षति बताया. उन्होंने कहा "कार्डियक अरेस्ट के कारण मालू के आकस्मिक निधन से मैं बेहद दुखी हूं. उन्होंने बीजेपी की कई जिम्मेदारियों का निर्वहन किया. दो दिन पहले गोलू धार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली में सक्रिय रहे थे.ठ

ये खबरें भी पढ़ें...

देश के प्रथम हिंद केसरी रामचंद्र पहलवान का निधन, लंबे समय थे बीमार, कुश्ती में जीते थे 200 से ज्यादा अवार्ड

दिग्विजय सिंह के बड़े दामाद का 61 वर्ष की आयु में निधन, प्रचार-प्रसार को दिया विराम, कैंसर से थे पीड़ित

बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने शोक जताया

मालू के निधन पर मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव हितानंद और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी दुख व्यक्त किया. बता दें कि मालू भाजपा की राज्य इकाई के मीडिया प्रभारी के रूप में भी काम कर चुके थे. वह राज्य खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष भी रहे. राजनीति में आने से पहले उन्होंने स्थानीय समाचार पत्रों में खेल समीक्षाएं लिखीं. उनके परिवार में उनकी मां, पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.