ETV Bharat / state

MP की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, मॉक पोल में 209, वोटिंग के दौरान खराब हुई 48 मशीनें - EVM Disturbed During Voting

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 12:57 PM IST

EVM DISTURBED DURING VOTING
MP की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, मॉक पोल में 209, वोटिंग के दौरान खराब हुई 48 मशीनें

एमपी की 6 सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी दी है. अनुपम राजन ने बताया कि वोटिंग शुरू होने के बाद 22 वीवीपैट, 12 सीयू और 14 वोटिंग यूनिट मशीन खराब हुई थी. जिन्हें बदल दिया गया है. इसके साथ ही सुबह 11 बजे तक के वोटिंग परसेंटज को लेकर भी जानकारी दी जो साल 2019 के बराबर ही है.

चुनाव आयोग ने दी जानकारी

भोपाल। लोकसभा चुनाव में इन छह लोकसभा सीटों पर सुबह मतदान शुरू होने के बाद 22 वीवीपैट, 12 सीयू और 14 वोटिंग यूनिट मशीन खराब हुई. जिन्हें बदला गया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 'सभी छह लोकसभा सीटों पर मतदान निर्विघ्न रूप से चल रहा है. उन्होंने कहा कि 'सुबह 11:00 तक प्रदेश में 28.15 फीसदी मतदान हुआ है. जो 2019 के लगभग बराबर है. 2019 के चुनाव में भी लगभग इतना ही मतदान सुबह 11 बजे तक हुआ था.'

वोटिंग के दौरान खराब हुईं कई मशीनें

मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर सुबह 7:00 मतदान शुरू होने के पहले मॉक पोल किया गया. मॉक पोल में 51 बीयू, 70 सीयू और 88 वीवीपैट मशीन खराब हुई. जिन्हें बदला गया. मतदान शुरू होने के बाद इन लोकसभा सीटों पर अलग-अलग स्थान पर 22 वीवीपैट, 12 सीयू और 14 बीयू मशीन खराब हुई जिन्हें बदल दिया गया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि सुबह 11:00 तक मतदान का प्रतिशत 2019 के बराबर ही है.

2019 सुबह 11बजे तक

  1. टीकमगढ़ में 25.82 फीसदी मतदान
  2. दमोह में 28.23 फ़ीसदी मतदान
  3. खजुराहो में 29. 13 फीसदी मतदान
  4. सतना में 28.25 फीसदी मतदान
  5. रीवा में 25.78 फ़ीसदी मतदान
  6. होशंगाबाद में 31.88 फ़ीसदी मतदान
  7. 2024 में 11 बजे तक मतदान
  8. दमोह लोकसभा सीट पर 26.84 फीसदी
  9. होशंगाबाद लोकसभा सीट पर 32.5
  10. खजुराहो लोकसभा सीट पर 28.14
  11. रीवा लोकसभा सीट पर 24.46 फीसदी
  12. सतना लोकसभा सीट पर 30.32 फीसदी

टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर 26.96 फीसदी मतदान

मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों में से सुबह 11:00 बजे तक होशंगाबाद लोकसभा सीट की पिपरिया सोहागपुर और तेंदूखेड़ा विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. जबकि सबसे कम मतदान सागर लोकसभा सीट के रहली, रीवा के त्यौंथर और टीकमगढ़ के बिजावर विधानसभा सीट पर हुआ है.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश

पहले चरण की 6 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को हुए चुनाव में कुल 67.75 फीसदी मतदान हुआ था. जो 2019 के चुनाव के मुकाबले 7.05 फीसदी कम थी. दूसरे चरण के चुनाव में प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के अलावा राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी तरफ से प्रयास किए हैं.

  1. 2019 में मतदान का यह था प्रतिशत
  2. टीकमगढ़ लोकसभा सीट- 66.57 फीसदी
  3. दमोह लोकसभा सीट - 65.82 फीसदी
  4. खजुराहो लोकसभा सीट - 68.28 फीसदी
  5. सतना लोकसभा सीट - 70.71 फीसदी
  6. रीवा लोकसभा सीट - 60.33 फीसदी
  7. होशंगाबाद लोकसभा सीट - 74.17 फीसदी

यहां पढ़ें...

दूसरे चरण में VVIP ने डाला वोट, नाराज वीडी शर्मा अब भी मतदान से दूर

होशंगाबाद में शुरू हुआ मतदान, गाडरवारा में अभिनेता आशुतोष राणा ने डाला वोट

इन सीटों पर हो रहा मतदान

मध्य प्रदेश के दूसरे चरण के लिए प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद लोकसभा सीटों कुल 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 480 मतदाताओं के लिए कुल 12 हजार 828 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. मतदाताओं की संख्या के हिसाब से खजुराहो लोकसभा सीट सबसे बड़ी लोकसभा सीट है. जहां 19 लाख 97 हजार 483 मतदाता हैं, जबकि सतना सबसे छोटी लोकसभा सीट है. जहां 17 लाख 5 हजार 260 मतदाता हैं. क्षेत्रफल के हिसाब से भी खजुराहो सबसे बड़ी और सतना सबसे छोटी लोकसभा सीट है.

Last Updated :Apr 26, 2024, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.