ETV Bharat / state

नवादा में गैस सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग, मां और दो बच्चे झुलसे - Fire In Nawada

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 10:08 AM IST

Updated : May 8, 2024, 10:24 AM IST

नवादा में गैस सिलेंडर से लगी आग
नवादा में गैस सिलेंडर से लगी आग (ETV Bharat)

Gas Cylinder Leakage In Nawada: नवादा में गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग में तीन लोग झुलस गए हैं. इनमें महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

नवादा: बिहार में इन दिनों सिलेंडर ब्लास्ट की घटनाएं तेजी बढ़ रही है. अब तक इसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं अब नवादा में गैस सिलेंडर लीकेज के कारण घर में आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना में खाना बना रही महिला और उसके बेटा-बेटी जख्मी हो गए हैं. सभी को परिजनों ने इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए मां-बेटी को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी भेजा गया है.

खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीक: इस घटना में जख्मी पुत्र का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. मामला नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के होरिल गांव का है. यहां अचानक घरेलू गैस सिलेंडर लीक होने लगा जिसके कारण घर में आग लग गई. घायलों में शिवनंदन यादव की पत्नी आशा देवी, पुत्री नेहा कुमारी और पुत्र राहुल कुमार शामिल है. बताया जा रहा है कि महिला गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी, तभी सिलेंडर से गैस लीक होने लगा और फिर तुरंत आग लग गई.

महिला की हालात गंभीर: गैस सिलेंडर लीकेज की वजह से आग पूरे घर में फैल गई. जिसने मां और उसके दो बच्चे को अपने आगोश में ले लिया. जिससे तीनों झुलस गए, फिलहाल मां की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि इन हादसों से बचने के लिए हमेशा सिलेंडर पर लिखे कुछ नंबर और अल्फाबेट से आप उसकी एक्सपायरी डेट जान सकते हैं, जिससे एक बड़े हादसे को टाला जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

पटना में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, 50 लोग झुलसे - Cylinder Blast In Patna

आए थे छठ पूजा मनाने.. अब उठ रही अर्थी, नवादा सिलेंडर विस्फोट में 4 घायलों की मौत

Last Updated :May 8, 2024, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.