ETV Bharat / state

मुरैना में 1 पखवाड़े से लापता हनुमान मंदिर के महंत, परिजनों ने लगाया भू-माफियाओं पर अपहरण का आरोप

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 4:48 PM IST

Morena Temple Mahant Missing: मुरैना में करीब 14 दिन से प्रसिद्ध मंदिर के महंत गायब हैं. परिजनों ने महंत के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने के साथ भूमाफिया पर अपहरण का आरोप लगाया है.

morena temple mahant missing
मुरैना में 1 पखवाड़े से लापता हनुमान मंदिर के महंत,

मुरैना/इंदौर। शहर के प्रसिद्ध 12 फुटा हनुमान मंदिर के महंत पिछले एक पखवाड़े से लापता है. महंत के परिजनों ने नामजद भू-माफियाओं पर अपहरण का आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामला शहर स्थित सिद्ध नगर कॉलोनी का है. सिटी कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं दूसरे मामले में इंदौर शहर के पलासिया थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व कुछ बदमाशों ने एक ज्वेलर्स दुकान के शटर को काटकर उसमें चोरी करने का प्रयास किया था. जिसमें पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मुरैना में मंदिर के महंत लापता

पहले मामले में मुरैना के सिद्ध नगर कॉलोनी में प्रसिद्ध 12 फुटा हनुमान मंदिर के नाम से एक प्राचीन मंदिर स्थित है. बताते हैं कि, इस मंदिर से लगभग 90 करोड़ की जमीन लगी हुई है. मंदिर के महंत रामरट महाराज पिछले एक पखवाड़े से लापता है. परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला तो आज परिजन सिटी कोतवाली थाने पहुंचे. जहां परिजनों का कहना है, कि 'मंदिर की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर थी. इस जमीन को हथियाने के लिए भू- माफिया कुछ दिनों से उसके परिवार वालों को धमका रहे थे. संभवतः भू-माफिया ही उनके पिता का अपहरण कर ले गए है. इसलिए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

इस मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अलोक परिहार का कहना है की 'हमने इसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली है. उनकी तलाश की जा रही है. परिजन भूमाफिया पर आरोप लगा रहे हैं. उस एंगल पर भी काम किया जा रहा है. पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

यहां पढ़ें...

सरकार और प्रशासन को ठेंगा दिखाते बेखौफ रेत माफिया, रेत से भरी टैक्टर-ट्राली चंबल नदी करा रहे पार

मुरैना की चंबल नहर में गिरे 3 बच्चे, 2 को बचाया गया एक की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन

इंदौर में चोरी का प्रयास

वहीं दूसरे मामले में इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के संविदा नगर में कुबेर ज्वेलर्स की दुकान पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान के आगे टेंट नुमा कपड़ा लगाकर उसके अंदर चोरी करने का प्रयास किया था. बदमाशों ने इस दौरान दुकान में घुसने के लिए उसके शटल को एक गैस कटर से काटने का प्रयास किया, लेकिन अचानक उस वक्त वहां से गुजर रहे, एक रिक्शा चालक ने बदमाशों को देख लिया. रिक्शा चालक को देख घटना स्थल पर मौजूद चारों बदमाश वहां से फरार हो गए. हालांकि इस मामले में पुलिस ने सूचना मिलते ही अपनी तफ्तीश शुरू कर दी थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को एक एक्टिवा पर बदमाश नजर आया. जिसके हुलिए के आधार पर बदमाशों द्वारा मौका स्थल पर उपयोग किए गए, मोबाइल की लोकेशन के आधार पर शुक्रवार रात दो नाबालिगों सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.