ETV Bharat / state

मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना की खनन माफिया को गारंटी "बीजेपी को जिताओ, रेत-पत्थर से भरे ट्रैक्टर को कोई नहीं रोकेगा" - minister guarantee mining mafia

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 12:14 PM IST

minister guarantee mining mafia
मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना की खनन माफिया को गारंटी

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को गारंटी दी है कि बीजेपी को जिताओ, लोकसभा चुनाव बाद आप लोगों के पत्थर व रेत से भरे ट्रैक्टर को कोई नहीं पकड़ेगा. इस प्रकार मंत्री ने सरेआम सभा में खनन माफिया को खुला संरक्षण देने की बात कही.

मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने खनन माफिया को खुली छूट देने का वादा किया

मुरैना। "जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का" प्रदेश में जब सरकार का मंत्री ही खनन माफिया को खुली छूट देने का वादा करे तो ऐसे में यह साफ है कि माफिया के अंदर करवाई का डर खत्म हो जाएगा. यह मामला है चंबल अंचल की मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट का. जहां पर प्रदेश के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खुले तौर पर आश्वासन दिया कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद अंचल में किसी के भी रेत और पत्थर के ट्रैक्टरों को नहीं पकड़ा जाएगा.

यह भी बताया कि क्यों करना चाहिए अवैध खनन

मंत्री कंषाना ने खनन करने वालों से कहा "अगर रेत या पत्थर से भरा ट्रैक्टर पकड़ा जाएगा तो वह सीधे मुझे फोन कर सकता है." इसी के साथ मंत्री ने कहा "रेत और पत्थर का खनन कोई गलत बात नहीं है, यहां के लोग अगर यह काम नहीं करेंगे तो चोरी चपाटी और अपराध के रास्ते पर जाएंगे, जिससे हमारे समाज का नाम खराब होगा." मंत्री के मुंह से यह बात सुनकर वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं. मंत्री का ये बयान अब सुर्खियां बटोर रहा है. कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने बीजेपी के समर्थन में सुमावली विधानसभा के करहधाम आश्रम पर गुर्जर समाज की सभा में ये बात कही.

ALSO READ:

चंबल में अवैध रेत माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, कई बाइकर्स और ट्रैक्टर-ट्राली किए जब्त

चंबल में बेखौफ रेत माफिया, स्टीयरिंग छोड़कर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर किया डांस, प्रशासन को दिखाया ठेंगा

सभा में दो दर्जन गांवों के लोग मौजूद रहे

सभा मे करीब दो दर्जन गांवों के लोग मौजूद रहे. कृषि मंत्री कहा "मैं मंत्री तो हूं ही, साथ ही आपके इलाके का सरपंच भी हूं. इसलिए चुनाव के बाद आपके लिए ऐसी व्यवस्था कर दूंगा कि न तो कोई आपका रेत का ट्रैक्टर पकड़ेगा और ना ही पत्थर का. इसलिए आप बीजेपी को छोड़कर इधर-उधर ना भटकें. बीजेपी को सपोर्ट करें." कृषि मंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.