ETV Bharat / state

MP में महंगी होगी शराब, 15 फीसदी बढ़ी दरों पर दी जाएंगी दुकानें, कैबिनेट का फैसला

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 2:54 PM IST

MP Liquor Expensive: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को मोहन कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में शराब महंगी होगी. साथ ही विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है.
MP liquor expensive
एमपी में महंगी होगी शराब

भोपाल। मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय में कुलपति अब कुलगुरु कहलाएंगे. डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट ने विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट की बैठक में नई शराब नीति को भी मंजूरी दे दी गई है. साल 2023-24 के लिए 15 फीसदी बढ़ी हुई दरों पर शराब की दुकानों की नीलामी की जाएगी. कैबिनेट की बैठक में आधा दर्जन प्रस्तावों को रखा गया है, जिन्हें चर्चा के बाद मंजूरी दे दी गई.

राजस्व बढ़ाने शराब होगी महंगी

मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की नई शराब नीति का प्रस्ताव रखा गया. जिसे चर्चा के बाद मंजूरी दे दी गई. पिछले साल के मुकाबले शराब दुकानों के ठेके 15 फीसदी अधिक दरों पर आवंटित किए जाएंगे. नई नीति में प्रावधान किया गया है कि यदि 75 फीसदी शराब दुकान के ठेकेदार बढ़ी हुई दरों पर रिन्युअल के लिए तैयार होते हैं, तब ही दुकानों का रिन्युअल होगा. वरना शराब दुकानों के नए सिरे से टेंडर किए जाएंगे. नई नीति में पूर्व की तरह धार्मिक स्थलों और शैक्षणिक स्थलों से निर्धारित दूरी बनाए रखने का प्रावधान रखा गया है.

mohan cabinet meeting
मोहन कैबिनेट की बैठक

बैठक में विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम को मंजूरी दे दी गई. इसके बाद अब प्रदेश के विश्वविद्यालय में कुलपति के नाम के स्थान पर कुलगुरु लिखा जाएगा.

जिला स्तर पर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन बाल संरक्षण इलाई द्वारा संचालित किया जाएगा. इसके लिए मानव संसाधन भारत सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार संविदा पर रखे जाएंगे.

यहां पढ़ें...

किसानों को हर साल की तरह इस साल भी जीरो फीसदी ब्याज दर पर कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा.

कैबिनेट की बैठक में लेखानुदान और अनुपूरक बजट के मसौदे को भी मंजूरी दे दी गई. इन्हें बुधवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.