ETV Bharat / state

मोबाइल लूटकांड में शामिल 5 अपराधी गिरफ्तार, सभी नवादा और गया के निवासी - Five robbers arrested in Gaya

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 10, 2024, 10:54 PM IST

गया में पांच अपराधी गिरफ्तार
गया में पांच अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)

Mobile robbery in Gaya: गया पुलिस ने मोबाइल लूटकांड में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट के 3 मोबाइल, एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार 5 अपराधियों में से 2 अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

गया: बिहार के गया में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मोबाइल लूटकांड में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी गया और नवादा के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से लूट के 3 मोबाइल, एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस सभी से पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा.

गया में पांच अपराधी गिरफ्तार: गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि विगत 21 अप्रैल को बदमाशों ने छिनतई की थी. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने बोधगया थाना क्षेत्र के सुजाता बाइपास के समीप बाइक से जा रहे एक शख्स के साथ दो बाइक सवार अपराधियों ने धक्का देकर उनके मोबाइल को झपट लिया. जिसके बाद पीड़ित के द्वारा इससे संबंधित प्राथमिक बोधगया थाना में केस दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि बोधगया डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था.

"गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट के 3 मोबाइल, एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस व एक मिस फायर कारतूस भी बरामद किया गया. गिरफ्तार राजेश कुमार उर्फ बौधा एवं नयन कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इनके ऊपर पूर्व में भी कई थानों में विभिन्न मामले दर्ज हैं. आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया जाएगा." -आशीष भारती, एसएसपी, गया

सभी नवादा और गया के अपराधी: उन्होंने बताया कि गहन छानबीन एवं जांच के बाद पुलिस ने नवादा जिले के रहने वाले राजेश कुमार उर्फ बौधा को गिरफ्तार किया. उसके पास से लूट के मोबाइल को भी बरामद किया गया. राजेश कुमार के निशानदेही पर नवादा जिला निवासी नयन कुमार एवं शंकर कुमार को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अंजय राज एवं रवि कुमार को भी गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें

Bihar News: नक्सली प्रमोद मिश्रा से पांच राज्यों की पुलिस करेगी पूछताछ, दूसरे जेल में शिफ्ट करने की तैयारी

गया में गिरफ्तार किये गये नक्सली अभिजीत यादव को रिमांड पर लेगी झारखंड पुलिस, पलामू में 40 मामले हैं दर्ज

गया से PLFI का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, जयराम यादव 6 सालों से था फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.