ETV Bharat / state

दिल्ली में शराब संचालक से बदमाशों ने मांगी रंगदारी, नहीं देने पर की दुकान में तोड़फोड़ - extortion money demand

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 9, 2024, 10:59 AM IST

उत्तरी जिला डीसीपी
उत्तरी जिला डीसीपी

दिल्ली के सराय रोहिल्ला में बदमाशों ने शराब संचालक से रंगदारी मांगी. जब संचालक ने पैसे देने से मना कर दिया तो बदमाशों ने दुकान के बाहर हंगामा करने लगा और ग्राहकों से मारपीट शुरू कर दी. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए.

नई दिल्ली : दिल्ली में रंगदारों की कमी नहीं है, आए दिन निजी दुकानों, रेहड़ी वालों से वसूली करते रहते हैं, लेकिन इस बार रंगदार सरकारी शराब दुकान पर पहुंच गया और पांच हजार रुपया महीना की मांग करने लगा. जब दुकान संचालक ने पैसा देने से मना कर दिया तो बदमाशों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी और ग्राहकों से मारपीट करने लगे. हालात को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़िता के बयान और सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाप केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश डाल रही है.

उत्तरी जिला के डीसीपी ने बताया कि छह अप्रैल की रात को करीब 9:45 बजे सूचना मिली कि रोहिल्ला इलाके की एक सरकारी शराब दुकान में कुछ रंगदारों द्वारा पांच हजार रुपये महीने की मांग कर रहा था. बुराड़ी के रहने वाले दुकान संचालक जसवंत ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उनकी दुकान के सामान को तोड़फोड़ की और ग्राहकों के साथ मारपीट भी की.

ये भी पढ़ें : एंटी करप्शन टीम ने वन विभाग के दो अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा

लोगों से पूछताछ में बताया कि करीब आधा दर्जन बदमाश हाथ में लाठी-डंडे और पत्थर लेकर आए हुए थे, आते ही दुकान और लोगों पर हमला बोल दिया. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. फिलहाल टीम चश्मदीदों के बयान और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी के आधार पर सामान की तोड़फोड़, जबरन रंगदारी मांगने, लूट का विरोध करने, लोगो के साथ मारपीट मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपियों की छानबीन करना शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में पुलिस का बड़ा एक्शन, शाहदरा, त्रिलोकपुरी, पांडव नगर समेत कई इलाकों से बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.