ETV Bharat / state

नोएडा: एंटी करप्शन टीम ने वन विभाग के दो अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2023, 10:07 PM IST

नोएडा एंटी करप्शन टीम
नोएडा एंटी करप्शन टीम

गौतम बुद्ध नगर जनपद में वन विभाग के अधिकारी घूस लेते पकड़ा गया है. एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारी को रंगे हाठों पैसा लेते हुए पकड़ा है. पकड़े गए लोगों में एक डिप्टी रेंजर और एक वन दरोगा शामिल है.

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण (एंटी करप्शन) मेरठ की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में वन विभाग के एक डिप्टी रेंजर और वन दरोगा को गिरफ्तार किया है. इनके पास से रिश्वत की ली हुई रकम के आठ हजार रुपए नगद बरामद हुआ है. इनकी गिरफ्तारी ग्रेटर नोएडा के थाना कासना क्षेत्र में स्थित वन विभाग के कार्यालय के पास से हुई है.

एंटी करप्शन मेरठ के निरीक्षक राम सहाय यादव ने बताया कि बुलंदशहर के रहने वाले इसराइल ने एंटी करप्शन पुलिस को सूचना दी कि जनपद बुलंदशहर के बादशाहपुर गांव थाना ककोड़ क्षेत्र में उनके बेटे आबिद ने 10 नवंबर को पेड़ काट लिया था. पेड़ काटने का आरोप लगाकर वन विभाग के लोग उनसे 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर एंटी करप्शन की एक टीम बनाई गई तथा शुक्रवार शाम को कासना स्थित वन विभाग के कार्यालय से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों वन दरोगा अमित कुमार और डिप्टी रेंजर तालीम को गिरफ्तार किया गया है.

यह लोग पीड़ित से 8 हजार रुपए का उत्कोच ले रहे थे. उन्होंने बताया कि एंटी करप्शन विभाग ने नोट में पाउडर लगा कर दिया था, जिसकी छाप उनके हाथ में पड़ी. दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कासना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की मीडिया सेल ने बताया कि एंटी करप्शन टीम की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने वन विभाग के दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. दोनों को शनिवार सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.