ETV Bharat / state

उदयपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, रिटायर्ड पुलिसकर्मी के 6 लाख लूट ले गए बदमाश

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2024, 3:28 PM IST

उदयपुर में बेखौफ बदमाश
उदयपुर में बेखौफ बदमाश

उदयपुर जिले में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली जब बदमाशों ने एक पुलिसकर्मियों को लूट का शिकार बनाया.

रिटायर्ड पुलिसकर्मी से 6 लाख लूट

उदयपुर. जिले में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली. बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को लूट का शिकार बनाया है और लाखों रुपए की नगदी लेकर आरोपी फरार हो गए. मामला उदयपुर की प्रताप नगर थाना इलाके का बताया जा रहा है. रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर से गुरुवार दिनदहाड़े दो बदमाशों ने 6 लाख रुपए लूट के फरार हो गए. रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहा था इस दौरान बाइक सवार बदमाश बैग छीनकर भाग गए.

जांच में जुटी पुलिस: जानकारी के अनुसार रिटायर्ड एसआई उदय सिंह चुंडावत प्रतापनगर थाने से महज 200 मीटर दूर स्थित एसबीआई बैंक गए थे. बैंक से 6 लाख रुपए कैश निकलवाकर बैग में लेकर ऑटो से घर के लिए रवाना हुए. ऑटो से घर के पास मेन रोड पर उतरे और पैदल जाने लगे. पैदल जाते समय बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जांच करते हुए पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है जिसमें एक बाइक पर दो बदमाश नजर आ रहे हैं. बाइक पर सफेद टोपी और काली जैकेट पहने युवक के हाथ काला बैग नजर आ रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

पढ़ें: सेना के जवान को ब्लैकमेल कर हड़पे 12 लाख, 7 साल बाद कराया मामला दर्ज

पीड़ित रिटायर्ड एसआई उदय सिंह चुंडावत ने बताया बैंक से 6 लख रुपए लेकर निकला था इस दौरान टेंपो से अपने घर के लिए उतरा इसी बीच दो लोग बाइक पर सवार होकर आए और बैग छीन कर फरार हो गए. पुलिस को रिपोर्ट देने के बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है. पुलिसकर्मी के साथ हुई लूट के वारदात के बाद आरोपियों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

उदयपुर के प्रताप नगर थाना सर्किल में लूट की यह वारदात अंजाम दी गई है. योजनाबद्ध तरीके से की गई इस लूट की वारदात में बैंक से नगदी लेकर निकल रहे रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के पीछे एक बदमाश लगा और सब इंस्पेक्टर के साथ ही एक ऑटो में बैठ गया पहले तो उसने देबरी जाने के लिए कहा, लेकिन फिर सब इंस्पेक्टर के माउंट व्यू स्कूल के पास उतरने के साथ ही यह बदमाश भी टेम्पो से उतर गया और अपने एक साथी के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर नोटों से भरा बेग छीन कर फ़रार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.