हमीरपुर: तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी बुधवार को हमीरपुर जिला के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का दौरा किया और विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया. इस मौके पर भोरंज के विधायक सुरेश कुमार मौजूद रहे.
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है जो सरकार का स्वागत योग्य कदम है. मंत्री ने बताया "जायका प्रोजेक्ट और जापान के सहयोग से युवाओं को जापान में कार्य करने के लिए लैंग्वेज की ट्रेनिंग सरकार द्वारा दी जा रही है."
मंत्री राजेश धर्माणी ने इस दौरान भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा "भाजपा हिमाचल प्रदेश में विकास करवाने में पूरी तरह से असफल रही है. बिलासपुर में गोविंद सागर झील को बने हुए लंबा समय हो गया है लेकिन बीजेपी अपने समय में वहां पर पर्यटन को विकसित करने में पूरी तरह से असफल रही. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर जिला से संबंध रखते हैं लेकिन किसी ने भी इस झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की जहमत नहीं उठाई."
मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा "अब प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गोविंद सागर झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का बेड़ा उठाया है जिसके चलते यहां पर पर्यटन को विकसित करने का काम किया जा रहा है. यहां वाटर स्पोर्टस शुरू करवाया गया है. औहर में कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है. स्थानीय लोगों में इसको लेकर खासा उत्साह है. कुल्लू, मनाली और लेह-लद्दाख जाने वाले पर्यटकों के लिए यह झील आकर्षण का केंद्र रहेगी."
ये भी पढ़ें: जानिए HRTC बस में सामान ले जाने पर कितना लगेगा किराया, लगेज पॉलिसी में क्या था 'झोल'