ETV Bharat / state

बिलासपुर में खनिज और राजस्व विभाग का एक्शन, 4 खदान सील

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 3, 2024, 10:25 AM IST

Mine sealed in Bilaspur
बिलासपुर में खदान सील

Mine Sealed In Bilaspur बिलासपुर खनिज विभाग ने अवैध रेत खदान और बिना नियमों के कार्रवाई करने वाले खदान मालिकों पर कार्रवाई की है.

बिलासपुर: खनिज व राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले 4 खदानों को सील किया है. रेत और छह हाइवा जब्त करने की कार्रवाई भी की है.

बिलासपुर खनिज विभाग की कार्रवाई: बिलासपुर खनिज व राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को एक साथ कई खदानों पर दबिश दी. टीम ने मस्तुरी स्थित निम्न श्रेणी चूना पत्थर की कुल 4 खदानों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों की टीम मेसर्स जीएस मिनरल्स, प्रो संजय पवार ग्राम कोसमडीह मस्तुरी, दौलतराम बिधानी ग्राम मस्तुरी, मेसर्स बिलासादाई मिनरल्स, प्रो. संजय छापरिया ग्राम मस्तुरी, मेसर्स कन्हैया मिनरल्स प्रो. प्रकाश चनानी ग्राम मोहतरा पहुंची. चारों खदान मालिकों से विस्फोटक, पर्यावरण स्वीकृति, जल व वायु सम्मति की परमिशन के बारे में पूछा. इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज और इंट्री और आउट करने की रजिस्ट्री के बारे में पूछा. जिसके बारे में खदान मालिक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए. जिसके बाद टीम ने चारों खदानों को अगले आदेश तक सील कर दिया.

रेत और हाइवा जब्त: खनिज विभाग ने बिल्हा विकासखण्ड के लच्छनपुर और पेण्डरवा स्थित रेत के 4 जगहों पर भी छापामार कार्रवाई की और 150 घन मीटर रेत जब्त किया. खनिज उड़नदस्ता टीम बिलासपुर के दूसरे क्षेत्रों में भी खनिजो के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए 6 हाइवा जब्त की.

धमतरी में अवैध रेत खनन की शिकायत, रेत खदान ग्राम पंचायतों के अधीन करने की मांग
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मवई नदी पर रेत माफिया का जुल्म, कब होगी कार्रवाई ?-
Illegal Sand Mining : बलौदाबाजार में महानदी को छलनी कर रहे रेत माफिया, माइनिंग विभाग की कब टूटेगी नींद ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.