ETV Bharat / state

आकाश आनंद बोले- भाजपा की नीयत रोजगार देने की नहीं, ये भीख मांगने को भी रोजगार कह सकते हैं - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 8:48 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने उन्नाव लोकसभा प्रत्याशी अशोक पांडेय के लिए जनसभा की. इस दौरान उन्होंने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कि भाजपा की नीयत रोजगार देने की नहीं है. अगर पकौड़े तलने को रोजगार कहते हैं, तो कभी भीख मांगने को भी रोजगार कहेंगे.

आकाश आनंद मीडिया के सावालों का जवाब देते हुए

उन्नाव : बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने उन्नाव लोकसभा प्रत्याशी अशोक पांडेय के लिए जनसभा की. यह जनसभा रामलीला मैदान में हुई. इस दौरान उन्होंने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने बहरूपियों से सावधान रहने को कहा. आकाश आनंद ने कहा, कि बहरूपिया कौन है, यह सभी लोग जानते हैं. दुश्मन आपके सामने से वार नहीं करेगा, इसलिए ऐसे दुश्मन से सावधान रहें और सामने आने पर भगा दें.

आकाश आनंद ने कहा, कि इलेक्टोरल बांड के जरिए साढ़े 16 हजार करोड़ रुपये लिया गया है. केवल बसपा ही ऐसी पार्टी रही जिसने इलेक्टोरल बांड से चंदा नहीं लिया. उन्होंने कहा, कि चुनाव में और विपक्षी पार्टियां वोट मांगने आएंगी. बीजेपी से 10 साल का रिकॉर्ड मांगिए. सवाल करें कि हमारे समाज के लिए क्या-क्या काम किया गया है? शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल करें.

भाजपा ने शिक्षा का किया बुरा हाल : आकाश आनंद ने आरोप लगाया कि भाजपा ने शिक्षा के क्षेत्र में बुरा हाल कर दिया है. डिजिटल इंडिया की बात कर रहे, जबकि सरकारी स्कूल में कंप्यूटर तक नहीं हैं. रोजगार के नाम पर देश के युवाओं के साथ मजाक किया गया है. युवाओं से जुड़ते हुए कहा कि आपका दर्द जनता और समाज देख रहा है. युवा पेपर देकर आते हैं, तो पेपर लीक हो जाता है. देश की हालत बुरी है. 30 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं. जबकि केंद्र में ही 30 लाख से अधिक सरकारी विभागों में पद रिक्त हैं. इन लोगों की नीयत रोजगार देने की नहीं है. अगर पकोड़े तलने को रोजगार कहते हैं, तो कभी भीख मांगने को भी रोजगार कहेंगे.

इसे भी पढ़े-BSP नेता आकाश आनंद के खिलाफ FIR दर्ज, कहा था- बीजेपी नेता वोट मांगने आएं, तो उनके लिए जूते-चप्पल और लाठी तैयार रखो - LOK SABHA ELECTION 2024

जनता का ध्यान भटकाने के लिए दे रहे राशन: आकाश आनंद ने कहा, कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए मुफ्त में राशन दे रहे हैं. आधा भारत गरीब और भिखारी बन चुका है. महीने में आपको 1000 रुपये का राशन देते हैं. कहा कि यूपी की जनता को गुजराती मॉडल नहीं चाहिए. यह भी बताया कि 2014 में गैस 400 रुपये थी. अब 1200 की हो गई है. पेट्रोल 60 से 100 रुपये हो गया. कहा कि सब एक नंबर के धोखेबाज हैं. 60 महीने में कालाधन लाने को बोला था लेकिन अब तक कितना कालाधन पकड़ा गया, इस पर कोई नहीं बोल रहा. दावा किया कि यूपी में हर रोज एक किसान आत्महत्या करता है. हत्या के केस सबसे ज्यादा यूपी में हैं. सवालिया लहजे में उन्होंने कहा, कि ये तरक्की की सरकार है या तबाही की.


राष्ट्रीय संयोजक ने समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला. आकाश आनंद ने कहा, कि मुस्लिम समाज पर अत्याचार होता है, तो इनके मुंह से शब्द नहीं निकलते. यादव समाज के लोगों के लिए ये नहीं खड़े हो सकते. टिकट के समय केवल अपना परिवार ही दिखता है. कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, कि कांग्रेस को 60 साल से ज्यादा का मौका मिला. लेकिन, इस दौरान एक भी काम नहीं किया गया. आकाश आनंद ने अपनी पार्टी के शासनकाल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा, कि बसपा सरकार में आशीर्वाद महामाया योजना चलाई गई थी. सावित्री बाई फुले योजना में लाखों बच्चियों को निशुल्क शिक्षा दिलवाई, प्रदेश का विकास किया गया.

यह भी पढ़े-बंदूक की गोली की तरह इस्तेमाल करें वोट का अधिकार, पेपर लीक करने वालों को जूता मारकर भगाने का वक्त:आकाश आनंद - Azamgarh BSP Rally

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.