ETV Bharat / state

कंप्यूटर सीधी भर्ती परीक्षा का मास्टर प्रश्न पत्र और प्राइमरी आंसर की जारी, 3 से 5 अप्रैल के बीच अभ्यर्थी दर्ज करा सकेंगे आपत्ति - Rajasthan Staff Selection Board

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 12:56 PM IST

3 से 5 अप्रैल के बीच अभ्यर्थी दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
3 से 5 अप्रैल के बीच अभ्यर्थी दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 3 मार्च को आयोजित कराई गई कंप्यूटर सीधी भर्ती के किसी भी प्रश्न या उसके उत्तर में कोई आपत्ति हो तो अभ्यर्थी 3 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच निर्धारित शुल्क देकर बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकेगा.

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 3 मार्च को आयोजित कराई गई कंप्यूटर सीधी भर्ती का मास्टर प्रश्न पत्र और प्राइमरी आंसर की जारी कर दी गई है. बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर इसे अपलोड किया गया है. यदि किसी भी प्रश्न या उसके उत्तर में कोई आपत्ति हो तो अभ्यर्थी 3 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच निर्धारित शुल्क देकर बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकेगा.

कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित कंप्यूटर सीधी भर्ती परीक्षा में 1 लाख 80 हजार 127 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. लेकिन परीक्षा में लिए महज 85 हजार 471 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे. ऐसे में परीक्षा में उपस्थित 47.45 फीसदी ही रही. इस भर्ती परीक्षा के लिए अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिले में 564 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. वहीं परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए थे. हालांकि अब बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र में अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर शामिल किए हैं.

पढ़ें: त्रिस्तरीय जांच व्यवस्था के साथ RSSB ने आयोजित कराई कंप्यूटर और सीएचओ भर्ती परीक्षा

कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ भागचंद बधाल ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रश्न पत्र में किसी भी प्रश्न के उत्तर के दिए गए विकल्पों का क्रम भी अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र के विकल्पों में अलग क्रम में हो सकता है. ऐसे में अभ्यर्थी मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या और उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियां दर्ज करें. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को प्रत्येक आपत्ति पर निर्धारित ₹100 का शुल्क देना होगा और अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी का इस्तेमाल करते हुए आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे. ये आपत्ति 3 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच केवल एक बार ही ली जाएगी. आपत्तियों के लिए पोर्टल पर स्टैंडर्ड ऑथेंटिक पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाइन संलग्न करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.