कोहरे ने ट्रेन की रफ्तार पर लगाई ब्रेक, राजधानी तेजस समेत दर्जनों ट्रेन घंटों लेट

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 12:35 PM IST

बिहार में कई ट्रेन लेट

Trains Late Due To Fog In Patna: कोहरे की वजह से बिहार में कई ट्रेन लेट चल रही हैं. देरी से चलने की वजह से यात्रियों को ठंड में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच लोग ट्रेन लेट होने से सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

  • @AshwiniVaishnaw @IndianRailMedia
    Train no. 12306 new Delhi to howrah PNR 2904346276 train status is running too late my reservation upto patna I already booked my ticket from patna in another train which dept. Time at 10pm. It's a humble request to railway kindly maintain speed

    — Alok Jha (@akj17112000) January 27, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: बिहार में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है. कोहरे के कारण सड़क यातायात प्रभावित है तो वहीं रेल यातायात भी पिछले महीने से प्रभावित हो रही है. आज शनिवार को पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाले दर्जनों ट्रेन अपने निर्धारित समय से 5 घंटे से लेकर के 10 घंटे तक लेट चल रही है. आलम यह है की देश की राजधानी दिल्ली और बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने वाली राजधानी तेजस एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी 6 घंटे देरी से चल रही है.

ये ट्रेनें चल रही है लेट: 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आज 4 घंटा लेट आई है.पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 6:35 बजे है. यह गाड़ी लगातार लेट आ रही है. 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आज 6 घंटा लेट आई है.पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 4:40 बजे है. 13238 कोटा मथुरा पटना अपने निर्धारित समय से 12 घंटा लेट है पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 7:30 में है. 20802 इस्लामपुर मगर सुपर फास्ट 7 घंटा लेट से चल रही है.पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 12:48 बजे था.

रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्री
रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्री

विक्रमशिला एक्सप्रेस 12 घंटा लेट: 13484 दिल्ली मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 13 घंटा लेट से चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 20:45 बजे है. 12363 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 12 घंटा लेट चल रही है.पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 2:30 बजे है. 12306 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 12 घंटा लेट से चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी का आने का समय 4:20 है.

कई ट्रेन 6 घंटा लेट: 22906 आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 5:55 है. 12392 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय से 6 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी की आने का समय 7:05 है. 13483 मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 4:45 बजे है.

कई ट्रेनें हुई घंटों लेट
कई ट्रेनें हुई घंटों लेट

लगातार ट्रेनें हो रही लेट: बता दें कि ट्रेन लेट होने का सिलसिला यह कोई नई बात नहीं है. ट्रेन ठंड के कारण लेट नहीं होती है बल्कि कोहरे की वजह से होती है. कोहरे के कारण ट्रेन की स्पीड को कम कर दी जाती है, जिसका नतीजा है कि यह अपने निर्धारित समय से घंटे लेट से लेट चलने लगती है. पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में चलने वाली जितनी भी एक्सप्रेस ट्रेन है उन सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाया गया है. इस डिवाइस के माध्यम से ट्रेन अपने निर्धारित समय से चलेगी लेकिन फॉग सिस्टम डिवाइस पूरी तरह से फेल नजर आ रही है .

पढ़ें-कोहरे ने की ट्रेन की रफ्तार धीमी, राजधानी तेजस समेत कई ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.