कुल्लू: हिमाचल प्रदेश का अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव विश्व प्रसिद्ध है. कुल्लू दशहरा में देश-विदेश से न सिर्फ कलाकार हिस्सा लेते हैं. बल्कि कुल्लू दशहरा में विदेशी पर्यटकों का भी बड़ी संख्या में जमावड़ा लगा रहता है. वहीं, इस बार कई देशों के राजदूतों का कुल्लू में सम्मेलन होने जा रहा है. जिससे प्रदेश में पर्यटन और कारोबार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
ढालपुर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "इस साल कुल्लू में 10 देश के राजदूतों के साथ सम्मेलन किया जाएगा. सम्मेलन में आपसी पर्यटन तथा कारोबार को बढ़ावा देने को लेकर भी चर्चा की जाएगी. कुल्लू दशहरा उत्सव को देवी-देवताओं के महाकुंभ के नाम से भी जाना जाता है और अब इसमें सरकार द्वारा हर साल बदलाव भी किया जा रहा है. जिसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं".
विक्रमादित्य ने कहा, "दशहरा उत्सव में जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. उससे भी एक दूसरे की संस्कृति को जानने का मौका मिल रहा है और आपस में संस्कृति का भी आदान-प्रदान हो रहा है. ऐसे में दशहरा उत्सव कमेटी के द्वारा जो यह प्रयास किया जा रहे हैं, वह सराहनीय है".
वहीं, ढालपुर दौरे पर पहुंचे मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भगवान रघुनाथ की अस्थाई शिविर में जाकर आशीर्वाद भी लिया और अन्य देवी देवताओं का भी आशीर्वाद ग्रहण किया. बता दें कि जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है. इस उत्सव में अबकी बार विदेशी राजदूतों का भी सम्मेलन किया जा रहा है. ऐसे में विदेशी राजदूतों के सम्मेलन से पर्यटन और कारोबार में भी तेजी आएगी.
ये भी पढ़ें: आ गई सैलरी, डीए, पेंशन की नोटिफिकेशन, 28 अक्टूबर को दिवाली से पहले खाते में आएगी डबल खुशखबरी