शिमला: हिमाचल प्रदेश के 1.80 लाख कर्मचारियों और 1.70 लाख पेंशनर्स पर दिवाली से पहले ही लक्ष्मी मेहरबान होगी. दशहरे से एक दिन पहले 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया था कि इस महीने सैलरी और पेंशन तय तारीख से पहले मिलेगी. सीएम ने ऐलान किया था कि 28 अक्टूबर को कर्मचारियों और पेंशनर्स को डीए की किश्त भी जारी होगी. इसे लेकर अब सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
4% डीए की किश्त भी मिलेगी
गौरतलब है कि कर्मचारी बीते लंबे वक्त से बकाया डीए की मांग भी कर रहे थे. बीते 15 अगस्त को डीए नहीं मिल पाया था ऐसे में कर्मचारियों ने त्योहारी सीजन में उम्मीद लगाई थी और सरकार से मांग की थी बकाया डीए की कम से कम एक किश्त दी जाए. सीएम सुक्खू ने दिवाली से पहले 28 अक्टूबर को सैलरी और पेंशन के साथ 4% डीए की किश्त देने का ऐलान किया था. इसकी भी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है.
सैलरी और पेंशन भी मिलेगी जल्दी
मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने की सैलरी करीब 4 दिन पहले आ जाएगी. वहीं पेंशनर्स को तय दिन से करीब 13 दिन पहले पेंशन मिल जाएगी. दिवाली को देखते हुए सीएम सुखविंदर सुक्खू ने ये ऐलान किया था. गौरतलब है कि हिमाचल में कर्मचारियों की सैलरी महीने की पहली तारीख को मिलती थी लेकिन सितंबर महीने में वेतन 5 और पेंशन 10 तारीख को मिला था. सीएम ने इसके लिए वित्तीय हालात को जिम्मेदार बताया था लेकिन सितंबर महीने की सैलरी 1 अक्टूबर को मिल गई थी जबकि सरकार के कहे मुताबिक पेंशनर्स के खाते में पेंशन 9 तारीख को क्रेडिट हुई थी.
कितना बचा है डीए ?
4% डीए की किस्त मिलने से हिमाचल के कर्मचारियों का डीए अब 38% से बढ़कर 42% हो गया है. लेकिन अभी भी 11% डीए बकाया है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने मंगलवार को ही केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है. जिससे केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 53 फीसदी हो गया है.
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले कैसे हुआ वेतन-पेंशन और डीए का जुगाड़, खजाने में कैसे जुड़े 2500 करोड़, यहां जानिए गणित