ETV Bharat / state

AIIMS बिलापुर पहुंचे मनसुख मांडविया और जेपी नड्डा, कई योजनाओं का किया लोकार्पण, विश्राम सदन का शिलान्यास

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 6:13 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और जेपी नड्डा ने बिलासपुर एम्स में ₹3 करोड़ से बने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट, ₹7 करोड़ के सीटी स्कैन (128 स्लाइस) और 30 करोड़ की रेडियो थैरेपी सुविधा का लोकार्पण किया. वहीं, ₹39 करोड़ की लागत से बनने वाले विश्राम सदन का भी शिलान्यास किया.

AIIMS बिलापुर पहुंचे मनसुख मांडविया और जेपी नड्डा
AIIMS बिलापुर पहुंचे मनसुख मांडविया और जेपी नड्डा

बिलासपुर: हिमाचल दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और अनुराग ठाकुर बिलासपुर एम्स पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और जेपी नड्डा ने एम्स में ₹39 करोड़ से बनने वाले विश्राम सदन का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट, सीटी स्कैन, रेडियोथैरेपी सहित अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री राजकुमार भी शामिल होने वाले थे, लेकिन किसी कारण उनका दौरा रद्द हो गया.

इस मौके पर मनसुख मांडविया ने कहा एम्स बिलासपुर में उन्होंने, जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर के साथ ऑक्सीजन प्लांट और रेडिएशन ऑनकोलॉजी सुविधाओं का लोकार्पण किया है. साथ ही पावर ग्रिड CSR द्वारा निर्मित होने वाले विश्राम सदन का भी शिलान्यास किया. ये सुविधाएं जनता को उत्तम इलाज उपलब्ध करवाने में सहायक होंगी. बिलासपुर एम्स भाजपा सरकार की देन है. बिलासपुर एम्स पूरी तरह से आधुनिकता के साथ जुड़ा है. साथ ही एम्स में हर दिन कुछ नया प्रशिक्षु चिकित्सकों को सीखने के लिए मिलता है.

जेपी नड्डा ने कहा कोरोना शताब्दी की सबसे बड़ी महामारी थी. पूरा विश्व जब ये सोच रहा था कि मानवता जरूरी है या अर्थव्यवस्था, तब हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था, जान है तो जहान है. बिलासपुर में एम्स का बनना एक सपना था, कोई सोच भी नहीं सकता था, लेकिन इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस अवसर पर बिलासपुर एम्स में तैनात प्रशिक्षु चिकित्सकों को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की आधुनिकता का प्रत्येक विद्यार्थियों को फायदा उठाना चाहिए. इस मौके पर एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर वीर सिंह नेगी, उपनिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल हरिहरन, एमएस डॉक्टर दिनेश वर्मा ने जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: ब्रिटिश उच्चायोग और HPCA प्रतिनिधिमंडल ने की CM सुक्खू से मुलाकात, IND V/S ENG टेस्ट मैच के लिए दिया निमंत्रण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.