ETV Bharat / state

ब्रिटिश उच्चायोग और HPCA प्रतिनिधिमंडल ने की CM सुक्खू से मुलाकात, IND v/s ENG टेस्ट मैच के लिए दिया निमंत्रण

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 4:41 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

HPCA Invited CM Sukhu for IND v/s ENG Test match: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से आज ब्रिटिश उच्चायोग और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने सीएम सुक्खू को धर्मशाला में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड फाइनल टेस्ट मैच के लिए आमंत्रित किया.

शिमला: ब्रिटिश उच्चायोग और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की. ब्रिटिश उच्चायोग के उप प्रमुख अमनदीप ग्रेवाल और ब्रिटिश सरकार में राजनीतिक, प्रेस और परियोजना सलाहकार राजेंद्र एस. नागरकोटी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को 7 मार्च को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले यूके-एचपीसीए के संयुक्त स्वागत समारोह के लिए निमंत्रण दिया.

भारत और ब्रिटेन की टीमों के मध्य खेले जाने वाले पांचवे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन समारोह के आयोजन का उद्देश्य ब्रिटेन और हिमाचल के मध्य सौहार्दपूर्ण एवं मजबूत रिश्ते को बढ़ावा देना है. इस अवसर पर ब्रिटिश और हिमाचली व्यंजन भी परोसे जाएंगे. प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि विशिष्ट अतिथियों के साथ भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलिक्स एलिस भी स्वागत समारोह में शामिल होंगी. उन्होंने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हरित हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक वाहन, पर्यटन और जन निकायों सहित विभिन्न क्षेत्रों में ब्रिटेन के साथ सहयोग की भावनाएं तलाशने में गहरी रुचि दिखाई. उन्होंने ब्रिटिश दल से संयुक्त लाभ के लिए विभिन्न क्षेत्रों में ब्रिटेन की विशेषज्ञता का उपयोग करने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार के साथ मिलकर सहयोग करने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सहयोग पर विचार-विमर्श के लिए ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल के साथ शीघ्र ही बैठकें आयोजित की जाएगी. ताकि हिमाचल प्रदेश ब्रिटेन के साथ साझेदारी का अधिकतम उपयोग कर सके. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक सुरेंद्र ठाकुर ने सीएम सुक्खू को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले क्रिकेट टेस्ट मैच देखने के लिए आमंत्रित किया.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम फिर से होगी चौके छक्कों की बरसात, 7 मार्च से IND V/S ENG के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.