ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ के सिद्धबाबा पहाड़ में तेंदुए की एंट्री, दहशत में आसपास के लोग - leopard in Manendragarh

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 19, 2024, 12:36 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के के सिद्धबाबा धाम पहाड़ के पास तेंदुआ देखा गया है. तेंदुआ देखे जाने की खबर से आसपास क्षेत्र के लोग खौफ में हैं. एहतियाद के तौर पर मनेंद्रगढ़ वन विभाग तेंदुए पर नजर बनाए हुए है.

LEOPARD IN MANENDRAGARH
मनेंद्रगढ़ में तेंदुआ (ETV BHARAT)

सिद्धबाबा पहाड़ में सड़क पार करता तेंदुआ (ETV BHARAT)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के कोयलांचल क्षेत्र नगर पंचायत लेदरी के सिद्धबाबा धाम मंदिर के पास एक तेंदुआ सड़क पार करता देखा गया है. तेंदुआ देखे जाने की सूचना के बाद आसपास क्षेत्र के लोग खौफ में आ गए हैं. माना जा रहा है कि तेंदुआ जंगल से भटककर शहर की ओर आया होगा. इसकी सूचना मनेंद्रगढ़ वन विभाग को दी गई, जिसके बाद से वन विभाग की टीम तेंदुए की निगरानी कर रही है.

सड़क पार करते देखा गया तेंदुआ : एमसीबी जिले के नगर पंचायत लेदरी में सिद्धबाबा धाम के पास शनिवार को एक तेंदुआ सड़क पार करते देखा गया. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जब तेंदुए को देखा तो अपने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिए और सोशल पर पोस्ट कर दिया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर तेंदुआ को देखने के लिये पहुंच गए. वहीं मनेंद्रगढ़ वन विभाग की टीम भी तेंदुआ पर नजर बनाए हुआ है.

"लगभग तीन-चार दिनों से तेंदुआ को विचरते हुए देखा जा रहा है. लेकिन अभी किसी प्रकार का कोई भी ऐसा तेंदुए ने कांड नहीं किया है कि उससे कुछ नुकसान हुआ हो. लगातार तेंदुए पर वन विभाग के द्वारा नजर रखी जा रही है." - रामसागर कुर्रे, रेंजर, महेंद्रगढ़

तेंदुआ की खबर से क्षेत्र के लोगों में खौफ: इस क्षेत्र में तेंदुआ की संख्या कम होने की वजह से वो अक्सर घने जंगलों में ही रहते हैं. लेकिन पहली बार सड़क के किनारे और रहवासी बस्ती के नजदीक तेंदुआ को देखा गया है, जिसकी वजह से लोग भयभीत भी हैं.

जंगल से भटककर शहर की ओर आया तेंदुआ : जानकर बताते है की गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान नजदीक होने की वजह से हो सकता है कि यह तेंदुआ भटककर शहर की ओर आ गया होगा. इस खबर की पुष्टि करने के लिए हमने स्थानीय पत्रकार से बात की. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मनेंद्रगढ़ वन विभाग को दी गई है. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

तेंदुआ कुएं में गिरा, कांकेर में रेस्क्यू अभियान जारी, वन अमले के साथ डीएफओ भी मौके पर - leopard rescue Operation
गरियाबंद में तेंदुए की एंट्री से दहशत में लोग, पेड़ पर घात लगाए बैठा दिखा शिकारी - leopards entry in Gariaband
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एनएच किनारे तेंदुआ, बछड़े का शिकार कर पेड़ पर चढ़ा - Leopard seen on NH in Manendragarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.