ETV Bharat / state

झगराखंड नगर पंचायत उपाध्यक्ष पर सीएमओ ने दर्ज कराया एफआईआर, गंभीर आरोप - Manendragarh Chirmiri Bharatpur

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 16, 2024, 8:33 AM IST

Updated : May 16, 2024, 8:47 AM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के नगर पंचायत झगराखंड के उपाध्यक्ष सत्तार अली पर केस दर्ज कराया गया है. इन पर आरोप है कि नगर पंचायत के बनाए रिटर्निंग वॉल को उन्होंने तोड़ा है. शिकायत मिलने पर सीएमओ ने झगराखंड नगर पंचायत उपाध्यक्ष सत्तार अली के खिलसाफ एफआईआर दर्ज कराया है.

JHAGRAKHAND NAGAR PANCHAYAT case
झगराखंड पुलिस थाना (ETV BHARAT)

नगर पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज (ETV BHARAT)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिला के नगर पंचायत झगराखंड में नगर पंचायत के बनाए रिटर्निंग वॉल को तोड़ने की घटना सामने आई है. आरोप है कि नगर पंचायत झगराखंड के उपाध्यक्ष सत्तार अली ने ही रिटर्निंग वॉल को तोड़ा है. इसकी शिकायत मिलने पर नगर पंचायत झगराखंड के सीएमओ बसंत राम ने सत्तार अली के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.

नपा उपाध्याक्ष पर रिटर्निंग वॉल तोड़ने के आरोप: नगर पंचायत झगराखंड के नेता प्रतिपक्ष उमेश जायसवाल ने बताया "मेरे द्वारा शिकायत कराया गया था कि सत्तार अली के घर के पीछे मात्र 5 फीट दूरी में बाढ़ का पानी आने से दिक्कत होती थी, इस वजह से वहां पर रिटर्निंग वॉल नगर पंचायत के द्वारा बनवाया गया था. उसको उन्होंने मजदूर लगाकर हैमर मशीन से तुड़वा दिया. जिसकी शिकायत लेकर हम लोगों के पास आए तीन लोगों ने बताया कि जब हम लोगों ने वहां पर जाकर देखा तो वहां के पार्षद और भी लोगों साथ में थे. साथ ही वीडियोग्राफी भी किया गया. वहां पर रिटर्निंग वॉल टूटा था."

"सरकारी संपत्ति को छाती पहुंचना बड़ा अपराध है, जिसको लेकर हमने झगड़खाड़ सीएमओ, जिला कलेक्टर, एसपी ऑफिस में जाकर इसकी शिकायत की है. अभी इस पर कार्रवाई की जा रही है." - उमेश जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष, नगर पंचायत झगराखंड

पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई : नगर पंचायत झागरखाड़ के सीएमओ बसंत राम ने बताया, "2012-13 में नगर पंचायत के द्वारा सत्तार अली के घर के पीछे में घर एक रिटर्निंग वॉल बनाया गया था, जिसे सत्तार अली के द्वारा तोड़ा गया है, जिसके तीन लोग प्रत्यक्षदर्शी है. उन्होंने उसे तोड़ते हुए देखा है, जिनका नाम रोशन, शुभम, अजीत है."

"शिकायत मिलने पर हमारे द्वारा संज्ञान लिया गया और एफआईआर कराया गया है. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है. - बसंत राम, सीएमओ, नगर पंचायत झगराखंड

क्या है पूरा वाकया? : नगर पंचायत झगराखंड के उपाध्यक्ष सत्तार अली के घर के पीछे करीब 5 से 7 फिट दूरी पर नगर पंचायत ने रिटर्निंग वॉल का निर्माण कराया था. ऐसा आरोप है कि उस रिटर्निंग वालों को सत्तार अली के द्वारा तोड़ दिया गया है. इसकी लिखित शिकायत नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष उमेश जायसवाल ने कलेक्टर, एसडीएम, पुलिस अधीक्षक के साथ नगर पंचायत झगराखंड के सीएमओ से की. जिस पर संज्ञान लेते हुए सीएमओ बसंत राम ने झगराखंड थाना में नगर पंचायत उपाध्यक्ष सत्तार अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. इस केस की जांच के बाद ही पूरे मामले पर खुलासा होगा.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में गाड़ियों की आमने सामने से टक्कर, दोनों बाइक सवार की मौत - Manendragarh Chirmiri Bharatpur
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर बारिश और अच्छी फसल के लिए महादेव और नागदेव को चढ़ाया धान, पेड़ के लगाए चक्कर - Unique tradition
एमसीबी में नेत्रहीन बच्चों की मां बनी गीता, सालों से कर रही दिव्यांग बच्चों की मदद - MCB blind children mother Geeta
Last Updated : May 16, 2024, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.