ETV Bharat / state

मंदसौर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूठा पहल, आसमान में छोड़े गए हॉट बैलून - Hot balloons released in Mandsaur

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 10:48 PM IST

HOT BALLOONS RELEASED IN MANDSAUR
मंदसौर में आकाशदीप कार्यक्रम का आयोजन

एमपी में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने अनूठा पहल किया है. पीजी कॉलेज ग्राउंड में आकाशदीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पिछले चुनाव में वोटिंग प्रतिशत कम होने के बाद इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि आगामी चुनाव में अधिक से अधिक लोग वोट करें. इसी कड़ी में एक मई को साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया है.

मंदसौर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग कम होने के बाद प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक अनूठा कदम उठाया है. लोकसभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण में अधिक से अधिक लोग वोटिंग करें. इसके लिए प्रशासन लगातार कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में मंदसौर जिला प्रशासन ने एक अनूठा पहल करते हुए आकाशदीप कार्यक्रम का आयोजन किया. पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.

हॉट बैलून के जरिए लोगों को जोड़ने की कोशिश

लोकसभा चुनाव को लेकर आने वाली 13 मई को होने वाले मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल शुरू की है. चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन अभी से लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रही है. प्रशासन ने पीजी कॉलेज ग्राउंड में आकाशदीप कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें प्रशासन ने हॉट बैलून जलाकर आकाश में छोड़े और लोगों को जोड़ने की कोशिश की.

जनता से मतदान करने की अपील

जिला प्रशासन ने करीब 2000 हॉट बैलून मंगवाए और लोगों से अपील किया, कि वे शाम में पीजी कॉलेज ग्राउंड में आकर हॉट बैलून छोड़े. शहर के सैकड़ों लोग शाम 7 बजे कॉलेज ग्राउंड पहुंचे. उन्होंने इस आयोजन में हिस्सा लिया. एक साथ सैकड़ों हॉट बैलून आसमान में छोड़े गए. इससे आसमान का नजारा काफी खूबसूरत नजर आ रहा था और लोगों को इस कार्यक्रम में जुड़ने के लिए आकर्षित किया. वहीं जो लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए. उन्हें भी इस आयोजन के माध्यम से जनता से मतदान करने की अपील की गई.

ये भी पढ़ें:

सिंधिया बनेंगे ग्वालियर चंबल की चार सीटों के असल महाराज, शर्त इतनी की बीजेपी की हो गुना-शिवपुरी में धमाकेदार जीत

कांग्रेस में हो रही उठापटक पर कैबिनेट मंत्री का बयान, MP में 7 मई तक जीतू पटवारी भी बीजेपी में

साइकिल रैली का आयोजन

प्रशासन ने 1 मई को पूरे शहर में साइकिल रैली का भी आयोजन किया है. प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि इस आयोजन में अधिक से अधिक लोग हिस्सा लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं. लोकसभा के आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए जिला प्रशासन इस तरह की आयोजन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.