ETV Bharat / state

कलयुगी बेटा निकला मां-भाई का हत्यारा, गााजियाबाद पुलिस ने ऐसे सुलझाई डबल मर्डर की गुत्थी - Ghaziabad Double Murder case solved

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 9, 2024, 6:47 AM IST

Man Kill his Mother and Brother In Ghaziabad: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में मंगलवार रात एकदिल दहला देने वाली घटना हुई. जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां और छोटे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानिए पूरा मामला...

ETV Bharat Reporter
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारा बेटा (ETV Bharat Reporter)

कलयुगी बेटा निकला मां-भाई का हत्यारा (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर इलाके में गुलाब वाटिका चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को हुए एक डबल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मर्डर का मुख्य आरोपी मृतक औरत का बड़ा बेटा ही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में बड़े बेटे ने बताया कि उसके ऊपर करीब डेढ़ लाख रुपए का कर्ज था. इस वजह से उसने कुछ दिन पहले अपनी मां से कर्जा उतारने की एवज में डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी. लेकिन मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया था. मां और छोटे बेटे के द्वारा बड़े बेटे को बेदखल करने की बातचीत भी चल रही थी.

बेदखली की बात से बड़ा बेटा नाराज था. शराब के नशे में उसने खाट के पाए को लेकर अपनी मां के कमरे में पहुंचा. जिसके बाद उसने पाए से कई बार वार कर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. मां को मारने के बाद उसने अपने भाई की भी हत्या कर दी. घटना के कुछ ही घंटों में पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में डबल मर्डर से हड़कंप, घर के अंदर मां-बेटे की धारदार हथियार से हत्या

आपको बता दें कि गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के गुलाब वाटिका कॉलोनी के एक घर में मां यशोदा देवी (65) और बेटे बिजेंद्र (35) का शव कमरे में बेड के ऊपर मिले थे. दोनों के शव खून से सने थे. मकान की दूसरी मंजिल पर यह घटना हुई थी और तीसरी मंजिल पर मृतक महिला का परिवार सो रहा था. बुधवार सुबह इसका पता चलने पर परिवार के लोगों ने पुलिस को हत्या का मामला बताया. लेकिन, 24 घंटे के अंदर ही सच्चाई सामने आ गई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: कूड़े के पहाड़ों में लगने वाली आग पर निगरानी के लिए लगेंगे CCTV कैमरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.