ETV Bharat / state

शिमला में बोले खड़गे, "मोदी के खिलाफ नहीं, उनकी विचारधारा के खिलाफ हमारी लड़ाई" - Mallikarjun Kharge Slams PM Modi

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 6:45 PM IST

Updated : May 25, 2024, 7:59 PM IST

Mallikarjun Kharge Slams PM Modi and BJP: हिमाचल में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान खड़गे ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ इस बार लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन की सरकार बनने का वादा किया. पढ़िए पूरी खबर...

MALLIKARJUN KHARGE SLAMS PM MODI
मल्लिकार्जुन खड़गे का मोदी सरकार पर साधा निशाना (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल में नाहन और मंडी में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रेस वार्ता की. इस दौरान खड़गे ने भाजपा सहित पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन मोदी के खिलाफ नहीं उनकी विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. 4 जून को जब लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होंगे तो देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा की कांग्रेस की लड़ाई को देश की जनता मोदी और भाजपा के खिलाफ लड़ रही है. जो बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की बदहाली और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग रोकने के खिलाफ है. ऐसे में इस बार के लोकसभा चुनाव जनता वर्सेस मोदी है.

'सभी पार्टियां मिलकर तय करेंगे प्रधानमंत्री': देश में लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त दिखे मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के साथ जनता लड़ रही है, जिसमें इंडिया गठबंधन की जीत की संभावना अधिक हो गई है. ऐसे में इंडी गठबंधन को मिल रहे जनसंर्थन से मोदी घबरा गए है और अपने भाषणों में विपक्ष के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद सभी सहयोगी दल आपस में मिल बैठकर प्रधानमंत्री का नाम तय करेंगे.

'धर्म और जाति के नाम पर लड़ा रहे मोदी': मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी ने धर्म और जाति के नाम पर विभाजित करने करने का काम कर रहे हैं, जो देश के लिए अच्छा नहीं है. हिंदू को मुसलमान के खिलाफ भड़काया जा रहा हैं, जिस कारण आज जनता पीएम मोदी के खिलाफ हो गई है. अब देश में आम चुनाव हो रहे है तो मोदी दलितों के हितों की लड़ाई लड़ने की बातें कर रहे हैं.

'देश भर में 30 लाख पद खाली': खड़गे ने कहा आज युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. देश भर के विभिन्न राज्यों में 30 लाख पद खाली पड़े है. लेकिन सरकार इन पदों को नहीं भर रही हैं. उन्होंने कहा की मोदी ने वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में हर साल दो करोड़ नौकरियां सहित जनता से कई वादे किए थे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद मोदी ने मुड़कर पीछे नहीं देखा. उन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही कांग्रेस अपनी पांच न्याय गारंटी जनता से किए 25 वादों को पूरा करेगी.

'बुलडोजर चलाने वाली भाजपा, हम जनता के सेवक': मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी कह रहे हैं कि कांग्रेस सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देगी. कांग्रेस संविधान को मानने वाली पार्टी है और जनता की सेवक है. बुलडोजर चलाने वाली पार्टी तो भाजपा है. मोदी सरकार किसान विरोधी है. दिल्ली बॉर्डर में 700 किसान मारे गए थे. उनकी पत्नियां विधवा हो गई, जिनका मंगलसूत्र भाजपा ने छीना है. उन्होंने जनता के मुद्दों पर भी भाजपा को घेरा. खड़गे ने कहा कि मोदी ने हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख, काला धन वापस लाने, दो करोड़ नौकरियां देने और किसानों की आमदनी दुगना करने को लेकर जनता से झूठ बोला है. देश में मनरेगा, आरटीआई, एनएफएसए और रूरल हेल्थ मिशन लागू करने वाली कांग्रेस की सरकार थी.

'हिमाचल में भी सरकार गिराने का किया प्रयास': खड़गे ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने देश की चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम किया है. हिमाचल में स्थिर सरकार को गिराने का प्रयास किया गया था. इससे पहले भाजपा कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में चुनी हुई सरकार को गिरा चुकी है. विपक्ष को ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की रेड के नाम पर डराया और धमकाया जा रहा है. खड़गे ने कहा कि हिमाचल में जब आपदा से 9900 करोड़ के नुकसान का मेमोरेंडम केंद्र को भेजा था, लेकिन मोदी ने प्रदेश के लोगों को कोई मदद नहीं की.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के बाद अब अमित शाह का दावा, हिमाचल में फिर बनेगी कमल फूल की सरकार

Last Updated : May 25, 2024, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.