ETV Bharat / state

पीएम मोदी के बाद अब अमित शाह का दावा, हिमाचल में फिर बनेगी कमल फूल की सरकार - Amit Shah Rally in Himachal

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 5:35 PM IST

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सियासी शोर पूरे चरम पर हैं. हर दिन हो रही राजनीतिक दलों की रैली में एक-दूसरे पक्ष के नेताओं की जुबानी तीर चल रहे हैं. इस कड़ी में आज हिमाचल में हुई बीजेपी की रैली में गृह मंत्री अमित शाह जमकर बरसे. साथ ही उन्होंने हिमाचल में फिर से कमल फूल की सरकार बनने का दावा किया. पढ़िए पूरी खबर...

Amit Shah
अमित शाह (BJP Social Media Post)

शिमला: एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल में फिर से भाजपा सरकार बनने का इशारा किया था. अब गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसी तरह का दावा किया है. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अनुराग ठाकुर के समर्थन में रैली को संबोधित करने आए अमित शाह ने कहा कि हिमाचल में फिर से कमल के फूल की सरकार बनेगी.

"हिमाचल में भी जल्द ही कमल के फूल की सरकार बनेगी"
दरअसल, अनुराग ठाकुर के संसदीय क्षेत्र से तीन विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी भी मंच पर थे. उनमें गगरेट से चैतन्य शर्मा, कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो व बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल शामिल थे. इनके पक्ष में भी अमित शाह ने वोट अपील की और साथ ही ये दावा कर डाला कि हिमाचल में भी जल्द ही कमल के फूल की सरकार बनेगी. गौरतलब है कि हिमाचल में राज्यसभा सीट पर कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. उस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी को भाजपा के हर्ष महाजन के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस के छह बागी विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे और अब उन सीटों पर उपचुनाव हैं.

अमित शाह ने हिमाचल में भाजपा सरकार बनने का किया दावा
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता हिमाचल में अकसर इस बात का दावा करते हैं कि यहां जल्द ही कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी. कल यानी शुक्रवार को नाहन में पीएम मोदी ने भी ऐसा ही दावा किया था कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार जल्द गिरेगी. वहीं, अब अमित शाह ने तो स्पष्ट ही कह दिया कि हिमाचल में जल्द ही भाजपा सरकार बनेगी. ऐसे में ये चर्चा जोर पकड़ गई है कि आखिर भाजपा का ऑपरेशन लोट्स का इरादा तो नहीं? खैर, ऊना जिला के अंब में अमित शाह ने वोट अपील करते हुए कहा कि हिमाचल से चार सांसद और छह विधायक चुनें, फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी. मंच पर अनुराग ठाकुर के साथ मौजूद गगरेट, कुटलैहड़ और बड़सर के प्रत्याशियों की तरफ इशारा करते हुए अमित शाह ने वोट अपील की और कहा कि हमारे तीन को जिता दो, यहां पर भी कमल के फूल की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी

शाह ने की लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को जिताने की अपील
अमित शाह ने जनता से पूछा कि क्या हिमाचल में भी भाजपा की सरकार बनानी है या नहीं? अगर कमल के फूल की सरकार बनानी है तो ऊपर से नीचे तक यानी लोकसभा से विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाना होगा. यही नहीं, अमित शाह ने जनता से भावुक संवाद करते हुए मां चिंतपूर्णी, गसोता महादेव मंदिर, मां ज्वाला, मां नैना देवी और बाबा बालक नाथ की तपोभूमि को भी याद किया. साथ ही अमित शाह ने अनुराग ठाकुर की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी. शाह ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने न केवल भाजपा युवा मोर्चा में रहते हुए युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने का काम किया है, बल्कि खेलों में भी योगदान दिया है.

हिमाचल की रैली में भीड़ देखकर गदगद हुए गृह मंत्री
शाह रैली में मौजूद भीड़ से भी गदगद थे. मंच पर भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, पूर्व अध्यक्ष व विधायक सतपाल सिंह सत्ती सहित अन्य नेता मौजूद थे. गगरेट के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर भी मंच पर थे. इस तरह भाजपा ने एकता का संदेश भी कार्यकर्ताओं को दिया. वहीं, इससे पहले अमित शाह ने कहा कि अब तक के पांच चरणों के चुनाव में मोदी तीन सौ पार कर गए हैं. अब छठे व सातवें चरण में ये आंकड़ा चार सौ पार होगा और इसकी जिम्मेदारी आखिरी चरण वाले स्थानों की जनता की है. शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा की पार्टी चालीस पर सिमट रही है.

ये भी पढ़ें: "राहुल बाबा की सरकार के समय आलिया, मालिया, जमालिया आकर बम धमाके करते थे, मोदी सरकार ने खत्म किया आतंकवाद"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.