ETV Bharat / state

पानी की किल्लत ने बढ़ाया लोगों का गुस्सा, मालगी पंचायत के ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान - Water Shortage in Paonta Sahib

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 10:28 AM IST

Water Shortage in Malgi Panchayat: हिमाचल में बढ़ती गर्मी ने पानी की किल्लत की समस्या को भी बढ़ा दिया है. जिसका असर अब आगामी लोकसभा चुनाव पर भी दिखने लगा है. पांवटा साहिब की मालगी पंचायत में लोगों ने पानी की कमी की समस्या से परेशान होकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है.

Water Shortage in Malgi Panchayat
मालगी पंचायत में पानी की कमी (File Photo)

पांवटा-साहिब: हिमाचल प्रदेश में एक ओर जहां लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. वहीं, दूसरी ओर प्रचंड गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के साथ-साथ लोगों को पेयजल की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है. पांवटा साहिब के मालगी पंचायत में भी इन दिनों लोगों को पीने के पानी की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है. जिसका असर आगामी लोकसभा चुनावों पर भी दिख सकता है, क्योंकि यहां के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है.

लोगों में भारी रोष

मालगी पंचायत के वार्ड नंबर-3 के लोगों ने बताया कि बढ़ती गर्मी के साथ-साथ पेयजल की समस्या भी गहराती जा रही है. रोजमर्रा के कामों के लिए भी लोगों को दूर-दराज के क्षेत्रों से पानी लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों को पानी की भारी किल्लत के चलते रोजाना ढेर सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव की महिलाओं को भी सारे कामकाज छोड़ तपतपाती गर्मी में सबसे पहले पानी लाने के लिए दौड़ना पड़ता है. प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने पर भी उनकी पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. जिससे लोगों में भारी रोष है.

पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसे लोग

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के दस्तक देते ही क्षेत्र के कई कुओं का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. जल शक्ति विभाग की पाइपलाइन दम तोड़ चुकी है और कर्मचारी बस उन्हें आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं. लोगों ने बताया कि पानी भरने के लिए सुबह से ही लोगों की कतारें लग जाती हैं. महज एक-दो बाल्टी पानी भरने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. पानी की समस्या के चलते स्कूली बच्चे भी पानी के लिए कतारों में खड़े रहते हैं. जिससे उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है.

चुनाव बहिष्कार का ऐलान

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उनके क्षेत्र में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. ऐसे में पानी की कमी की समस्या उनके लिए जी का जंजाल बन चुकी है. लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज हो रहे हैं. पशुओं को पिलाने के लिए पानी नहीं है. लोगों का कहना है कि प्रशासन और जल शक्ति विभाग उनकी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर उनके क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मालगी पंचायत के लोगों द्वारा 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.

वहीं, इस मामले को लेकर जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र चौहान ने बताया कि इस गांव के लिए नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगने की वजह से अभी टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है. जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू होकर यहां के गांव के लोगों को पानी पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढे़ं: आसमान से बरस रही आग, राजस्थान में पारा 48 पार, जानें अपने शहर का हाल

ये भी पढे़ं: कसौली में पानी की बूंद-बूंद को तरसे लोग, प्राकृतिक जल स्रोत भी सूखने की कगार पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.