ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 42 HAS अफसरों के तबादले

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 6:09 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 6:48 PM IST

HAS Transfer News Himachal
सांकेतिक तस्वीर.

HAS Transfer News Himachal: हिमाचल प्रदेश में 42 HAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. कौन कहां हुआ ट्रांसफर ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

शिमला: हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल जारी है. नौ आईपीएस-एचपीएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश के बाद आज रविवार को को 42 एचएएस अधिकारियों को बदला है. इनमें से विवेक कुमार कार्यकारी निदेशक, एचआरटीसी, शिमला को अतिरिक्त आयुक्त, राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क (दक्षिणी क्षेत्र) नियुक्त किया गया. राहुल चौहान, एचपीएएस (2010), महाप्रबंधक (कार्मिक), एसपीवी धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (विकास) सह-परियोजना निदेशक (डीआरडीए) की जिम्मेदारी दी गई है. माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है.

HAS Transfer News Himachal
नोटिफिकेशन की कॉपी.

जारी आदेश में अनुसार 2008 बैच के HPAS रोहित राठौर को कांगड़ा से मंडी में एडीशनल डिप्टी कमीशनर (विकास) कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर (डीआरडीए) बनाया गया है. कर एवं कराधान (साउथ जोन) एडिशनल कमिश्नर पंकज शर्मा को एडीएम सोलन के पद पर तैनाती दी है. एसपीवी धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड केजीएम पर्सनल राहुल चौहान को एडीएम चंबा लगाया गया है. एडीएम चंबा अमित मेहरा अब रजिस्ट्रार सरदार वल्लभ भाई पटेल कलस्टर यूनिवर्सिटी मंडी होंगे. इसी तरह भू अधिकरण अधिकारी पार्वती प्रोजेक्ट कुल्लू डॉ. चिरंजी लाल अब सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू होंगे. कोऑपरेटिव सोसायटी धर्मशाला के एडिशनल रजिस्ट्रार डॉ. हरीश गज्जू को एडीएम कांगड़ा लगाया गया है.

HAS Transfer News Himachal
नोटिफिकेशन की कॉपी.

जारी आदेशानुसार 2010 के HAS विवेक कुमार को एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एचआरटीसी शिमला से स्टेट टैक्स और एक्साइज में एडीशनल कमीशनर शिमला लगाया गया है. डॉ. चरंजी लाल, जो कि 2011 के HPAS हैं, उन्हें पार्वती प्रोजेक्ट कुल्लू में भूअधिग्रहण अधिकारी कुल्लू में ही पोस्टिंग दी गई है. 2013 के HAS पृथी पॉल सिंह को एडीशनल कमिश्नर धर्मशाला नगर निगम से चंबा में डिप्टी कमिश्नर के सहायक आयुक्त बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी की जगी आस

Last Updated :Jan 28, 2024, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.